कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र सिंह से सुदर्शन समाज ने पूर्व विधानसभा से टिकट की मांग

जबलपुर दर्पण । नगरीय विकास एवं आवास मंत्री म प्र सरकार भोपाल जबलपुर प्रवास पर पधारे मंत्री मा,भूपेन्द्र सिंह को भारतीय सुदर्शन समाज महासंघ रजी नं 1213 दिल्ली इकाई जबलपुर के कार्यकर्ता संगठन सदस्यों सुदर्शन श्री प्रसादी लाल बिरहा जी सुदर्शन पप्पू गिरानियां सुदर्शन जगदीश चोहटेल पप्पू अरखेल जीवन मालिक आनंद बिरहा राजकुमार चोहटेल आदि ने की मांग पूर्व विधानसभा क्षेत्र चुनाव में भाजपा संघठन एवं नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह से महिला उम्मीदवार एडवोकेट अंजली दीपक नाहर को टिकट देने लगाई गुहार तथा राम लीला मैदान घमापुर बाई का बगीचा सामुदायिक भवन को महर्षि सुदर्शन जी के नाम से मिले पहचान पूर्व क्षेत्र विधान का सुदर्शन समाज म प्र सरकार शासन से करता है मंत्री को मांग पत्र सौंपा ।



