15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के खास अवसर पर युवा सेवा फाउंडेशन परिवार के द्वारा कार्यक्रम किया आयोजित

जबलपुर दर्पण । जिसमे बच्चों के द्वारा डांस राष्ट्र गीत राष्ट्र गान देश गीत नाटक कविताएं प्रस्तुत कर इस स्वतंत्रता दिवस शहीद दिवस को यादगार बनाया गया मुख्य अतिथि के रूप मे आए चेरीताल पार्षद श्रीमति अदिति अतुल बाजपेई जी, श्री अतुल बाजपेई जी, श्रीमति अनिता शुक्ला जी, अभियुत बाजपेई जी, के आने से कार्यक्रम मे नया जोश नई ऊर्जा लहर आई एवं अतुल भैया और भाभी जी के द्वारा बच्चों को समोसा, कचौड़ी बांटी गई और साथ ही मीठे कुछ मीठे के लिए “मोमसमैजिक” बोले तो बिस्किट से बच्चो का मुँह मीठा किया गया एवम् इस खास दिन को और खास बनाया गया ।
सहयोगी सदस्य:- प्रिया जैन जी, प्रिया की मम्मी जी, यश जैन, रोशनी ठाकुर जी, मुस्कान जी, श्रुति जी, पूरब यादव जी, नवीन जेठानी जी, वकील अंसारी जी,पंकज खरे जी आदि लोग उपस्थित रहे।



