कटनी के वार्डो में पॉवर सैनेटाइजर मशीन से किया गया छिडकाव

कटनी दर्पण। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण हेतु कलेक्टर एवं प्रशासक प्रियंक मिश्रा एवं निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन में किये जा रहे प्रयासों के सार्थक परिणाम दिखनें लगे है। नगर में कम से कम समय में अधिक से अधिक स्थलों को सैनेटाईज किया जाकर संक्रमण को समाप्त करनें हेतु मिस्ट गन मशीन, करोना विनाशक रथ तथा हस्त चलित स्प्रे पंपों का उपयोग किया जाकर सोडियम हाईपोक्लोराईड के घोल का छिडकाव किया जा रहा है।
सैनेटाइजेशन कार्य में संलग्न अभिषेक बघेल एवं पंकज निगम ने जानकारी देते हुए बताया कि निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन में मंगलवार को चलाये गए सैनेटाइजेशन अभियान के तहत विभिन्न रहवासी स्थल नदीपार स्थित शिवनगर, गणेश प्रसाद मसुरहा वार्ड स्थित महाकाल गली, महात्मा गांधी वार्ड स्थित जैन मोहल्ला एवं लाल बिलिं्डग गली सहित अन्य स्थलों, जयप्रकाश वार्ड स्थित सौंधिया गली, जसूजा गली, लेले वकील गली, चूरन गली, रामसिंह गली, अग्रहरी गली, वीर सावरकर वार्ड स्थित ब्रजवासी होटल के बाजू से गुप्ता कॉलोनी गली, दुबे कॉलोनी गोपाल नगर फेज-2, खिरहनी, रोशन नगर ठाकुर होटल के पीछे सहित अन्य स्थलों में सोडियम हाईपोक्लोराईड के घोल का छिडकाव कार्य किया गया।
संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण तथा मुख्य मार्गो के अधिक से अधिक स्थलों को विसंक्रमित करनें हेतु मिस्ट गन मशीन के माध्यम से बी.डी अग्रवाल स्थित सुभाष चैक, विश्वकर्मा पार्क, मधई मंदिर रोड, गणेश चैक, एम.पी.ई.बी ऑफिस, व्ही.आई.पी रोड, सराय मोहल्ला, महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड स्थित सूरी गली, जौहर गली, डॉ प्रवीण वैश्य गली, नरोत्तम शर्मा गली, फायर ब्रिगेड रोड में सोडियम हाईपोक्लोराइड दवा का छिडकाव कराया गया।
कोविड सहायता केन्द्रों में आनें वाले नागरिकों की सुरक्षा की दृष्टि से जोन क्रमांक-1 बस स्टेण्ड ऑडिटोरियम परिसर, जोन क्रमंाक 2 स्थित खिरहनी आंगनबाडी भवन, जोन क्रमंाक 3 टी.सी. बजान स्कूल, दुर्गा चैक चैक पोस्ट, शासकीय जनजातीय सीनियर बालक छात्रावास परिसर एन.के.जे, गायत्री नगर सी.एस.आई हास्पिटल के पास, अंजूमन इस्लामिया स्कूल, कोविड जांच केन्द्र जैन स्कूल, पुराना जिला न्यायालय परिसर वैक्सीनेशन सेंटर, दीनदयाल रसोई केन्द्र दिव्यांचल कोविड केयर केन्द्र, सायना कोविड केयर केन्द्र, बालक छात्रावास राय कॉलोनी, जिला पंचायत कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कंट्रोल रूम, मंगलनगर प्यासी गली, चावरे गली, दिनेश विश्कर्मा के घर के पास, भरत चैक, पुलिस चैकी सहित नगर के अन्य स्थलों में सोडियम हाईपोक्लोराइड का छिडकाव किया जाकर स्थलों को विसंक्रमित किया गया।



