मण्डला दर्पणमध्य प्रदेश

नेशनल हाईवे में खड़े वाहनों का डीजल निकालकर चोरी व लूट करने वाला संगठित गिरोह पकड़ाया

05 आरोपियों को टिकरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

मंडला दर्पण। पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को अपराधिक तत्वों पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए अपने अपने थाना क्षेत्र में प्रभावी गस्त करने एवं सूचना तंत्र को मजबूत कर संगठित अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु निर्देशित किया गया हैं।

घटना का संक्षिप्त विवरण:-

दिनांक 16:08.2023 को थाना टिकरिया क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 में खड़े ट्रक क्रमांक एमपी 20एचबी 9011 से अज्ञात हथियारबंद बदमाशों द्वारा ड्रायवर को डरा धमका कर ट्रक के डीजल टैंक से डीजल एवं पैसे लूटने की सूचना प्राप्त हुई। घटना की सूचना पर तत्काल थाना टिकरिया पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु नाकाबंदी कर घेराबंदी की गई। साथ ही पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी का अवलोकन कर आरोपीयों के संपर्क वाले व्यक्तियों से सख्ती से पूछताछ की गई पूछताछ के आधार पर संदेहियों के संभावित ठिकानों पर दबिश देकर ग्रामीणजनों की सजकता एवं पुलिस की तत्परता से आरोपी शिवम नंदा पिता जित्तू नंदा उम्र 20 वर्ष निवासी छोटी खैरी हनुमान घाट मंडला, राहुल नंदा पिता अज्जूलाल नंदा उम्र 23 वर्ष निवासी रानटोला हृदयनगर, विनय बैरागी पिता नरेन्द्र बैरागी उम्र 20 वर्ष निवासी छोटी खैरी हनुमान घाट मंडला, हर्षित राज विश्वकर्मा पिता राजू विश्वकर्मा निवासी खैरमाई मोहल्ला नैनपुर, हिमांशु विश्वकर्मा पिता राजू विश्वकर्मा निवासी खैरमाई मोहल्ला नैनपुर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियो के ठिकानों से महिन्द्रा स्कार्पियो क्रमांक एमपी 28बीडी2242, डीजल, 200 रूपये व चाबी जप्त की गई। घटना के फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु हर संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना टिकरिया में अप.क्रं. 145/2023 धारा 395 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

पुलिस की कार्यवाही

उक्त कार्यवाही में थाना टिकरिया से उपनिरी. संजीव उइके, सउनि नारायण ताराम, आरक्षक प्रकाश मंडलोई, आरक्षक प्रशांत बघेल व डायल 100 के चालक पवन साहू एवं सायबर सेल की भूमिका रही।

deepak Jat

MANDLA JILA BUREAU DEEPAK SINGH JAT

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page