कटनी दर्पण
घुघरा का टूटा पुल बना ग्रामीणों की मुसीबत

ढीमरखेड़ा जबलपुर दर्पण । ढीमरखेड़ा तहसील के घुघरा गांव की तस्वीर ने विकास के दावों की पोल खोल दी है। वर्ष 2024 में बेलकुंड नदी में आई बाढ़ में कई गांव तबाह हुए थे, जिनमें घुघरा का पुल भी क्षतिग्रस्त हुआ था। एक साल बीतने के बाद भी शासन-प्रशासन की ओर से पुल की मरम्मत नहीं कराई गई है। इस मार्ग पर निर्भर गांव परसेल, खामा, गनयारी, मुरवारी, दशरमन और सिलौंड़ी के सैकड़ों लोग रोज़ाना परेशानी झेल रहे हैं। छात्र-छात्राएं भी पढ़ाई के लिए इसी रास्ते का उपयोग करते हैं, लेकिन जर्जर पुल से हादसे का डर होने के कारण उन्हें करीब 15 किलोमीटर लंबा चक्कर लगाकर दूसरे रास्ते से स्कूल-कॉलेज जाना पड़ रहा है।



