विभागों की लाफरवाही के चलते स्टेनोटेपिस्ट एवम स्टेनोग्राफर वास्तविक वेतनमान से वंचित

जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेश जागरूक अधिकारी कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि स्टेनो टाइपिस्ट एवम स्टेनोग्राफर की वेतन विसंगति लंबे अर्से से चली आ रही है, यह सब विभागों के आला अफसर के ढुल मूल रवैए के कारण हो रहा है, जहा एक ओर कुछ विभागों में स्टेनोग्राफर को 9300+34800+3600 ग्रेड पे का वेतनमान दिया जा रहा तो कहीं विभागों के आला अफसर की लापरवाही के चलते ना निर्धारित समयमान मिल पा रहा ना पदोन्नती l
शासन से संघ मांग करता है की स्टेनो केडर के कर्मचारियों की वेतन विसंगति शीघ्र दूर की जाए
संगठन के प्रदेष अध्यक्ष-रॉबर्ट मार्टिन, जियाउर्रहीम, दिनेष गौंड़, राकेष श्रीवास, हेमन्त ठाकरे, रऊफ खान एनोस विक्टर, राजकुमार यादव, गुडविन चाल्र्स, फिलिप अन्थोनी, गोपीषाह, सुरेन्द्र चैधरी, उमेष सिंह ठाकुर, संतोष चैरसिया, विनोद सिंह, राम प्रसाद दुबे,दीपेश जैन, सुधीर अवधिया, धनराज पिल्ले, अषोक राय, वसुमुद्दीन, सुनील झारिया, ओम प्रकाष झारिया, कादिर अहमद अंसारी, आषा राम झारिया, मनीष मिश्रा, सुधीर पावेल, राजेन्द्र सिंह, रामदयाल उईके, अफरोज खान, देवेन्द्र पटेल, रवि जैन, नेत राम, नीरज मरावी, वीरेन्द्र श्रीवास, सुनील स्टीफन, विनय रामजे, सरीफ अहमद अंसारी, आषीष कोरी, सुखराम विष्वकर्मा आदि ने शासन से मांग की है l



