श्री सुप्तेश्वर गणेश मंदिर में दस दिवसीय गणेश पर्व की रहेगी धूम

जबलपुर दर्पण। श्री सुप्तेश्वर गणेश मंदिर जबलपुर में आज से दस दिवसीय गणेश पर्व श्रद्धा पूर्वक बड़े ही हर्ष एवं उल्लास से सभी कष्टों को दूर करने वाले श्री गणेश जी की पूजन एवं धार्मिक उत्सव गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक प्रतिदिन प्रातः पूजन, आरती, अभिषेक, माला अर्पण, वस्त्र अर्पण, अथर्वशीर्ष पाठ, भजन कीर्तन, श्री गणेश जाप, सायं 7:15 बजे महा आरती, प्रसाद एवं आशीर्वचन सायं 7:30 बजे से प्रतिदिन आयोजित किया जाएगा,19 सितंबर मंगलवार को महामंडलेश्वर योगिनी गुरु माँ राधा सरस्वती जी द्वारा आशीर्वचन, समिति के भक्तों द्वारा सुंदरकांड पाठ एवं हनुमान चालीसा पाठ रात्रि 8.30 बजे से आयोजित है, श्री सुप्तेश्वर विकास समिति के श्री अनिल सिंह, श्री विजय चौधरी,श्री एस सी तिवारी, श्री अशोक जोशी, श्री सीताराम नेमा, श्री प्रदीप जानी, श्री राकेश पटेल, श्री लखन मिश्रा, श्री अशोक शर्मा, श्री राजेन्द्र राय, श्री रामेश्वर चौबे, श्री माेहन अग्रवाल, श्री विनय खरे, श्री दिनेश गुप्ता, श्री पंकज वैैद्य, श्री संतोष द्विवेदी, श्रीमती रूकमणी जोशी, श्रीमती मुन्नी मिश्रा, श्रीमती वैशाली कार्णिक, श्रीमती अभिलाषा नेमा, श्रीमती सीमा सिंह, श्रीमती पुष्कल चौधरी, श्रीमती स्मिता चौधरी, श्रीमती मंजू पटेल, श्रीमती आशा शर्मा, श्रीमती विन्दनी चौबे, श्रीमती ललिता अग्रवाल, श्रीमती सीमा राय, श्रीमती ऊषा रघुवंशी, श्रीमती सुनीला खरे, श्रीमती अलका जानी, श्रीमती तृप्ती भल्ला, श्रीमती मंजु व्योहार, श्रीमती अनिता गुप्ता, कु.गरिमा विश्वकर्मा, श्रीमती अनिता वर्दे ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्म लाभ, भगवान श्री गणेश जी की कृपा एवं संतों के आशीर्वचन का सुखद आनंद प्राप्त करें ।