Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

साक्षरता विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

0 10

जबलपुर दर्पण। मतदाता साक्षरता क्लब, संत अलॉयसियस स्वशासी महाविद्यालय जबलपुर ने 18 सितंबर को निवाचन साक्षरता विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह 5 राउंड में विभाजि तथा प्रतियोगिता प्राचार्य डॉ. फादर जी. वल्लन अरासु के निर्देशन एवम नोडल ऑफिसर डॉ. मंदिराकार के नेतृत्व में सफल रहा।प्राध्यापक भावना टेकाम इस प्रतियोगिता की संचालक थी। डॉ मेघातिवारी, डॉ. श्वेता लिखितकर, कैंपस एंबेसडर सान्या बिल्ला, देव भार्गव, क्लब अध्यक्ष वंशिका दीक्षित एवम क्लब सदस्य आर्यांश पाठक का सक्रिय सहयोग रहा। प्रथम, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर विजेता रहे। आयुष सिंह, रूसिन फ्रांसिस, हर्ष पटेल और तहरीम अंजुम।

Leave A Reply

Your email address will not be published.