मंदिर बचाओ जमीन बचाओ आंदोलन के लिए पदयात्रा एवं जन जागरण अभियान

जबलपुर दर्पण। पनागर विधानसभा क्षेत्र में चलाए जा रहे जमीन बचाओ मंदिर बचाओ आंदोलन की जागरूकता के लिए पदयात्रा जो वर्तमान जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जो आम जनता की खेत खलियान एवं मंदिरों की संपत्ति को लूटने का षड्यंत्र कर रहे हैं उनके विरोध स्वरूप आगामी 10 अक्टूबर को होने जा रहे हैं पनागर बस स्टैंड में विशाल धरना प्रदर्शन के लिए पनागर के जन नागरिकों एवं मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य पूरे विधानसभा में किया जा रहा है जिसमें लोगों से जनसंपर्क करके पंपलेट के माध्यम से तथा छोटी-छोटी नुक्कड़ सभाओं के द्वारा लोगों को समझाया जा रहा है यह आंदोलन अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सेवा दल के महासचिव डॉक्टर सत्येंद्र यादव जी के नेतृत्व चलाया जा रहा है मंदिर बचाओ जमीन बचाओ आंदोलन के जागरूकता पदयात्रा का आज दूसरा दिन था पदयात्रा पहले दिन की यात्रा दिनांक 19 सितंबर से रेपुरा हनुमान मंदिर अमखेरा से आरंभ हुआ था जो काली मंदिर कुदवारी में पहुंच कर दोपहर लंच करने के बाद पुन्ह पदयात्रा आरंभ हुआ था जो पिपरिया वनियार खेड़ा में पहुंच कर वहीं पर रात्रि विश्राम किया गया था बुधवार दिनांक 20 सितंबर को वनियार खेड़ा मैं पूजा अर्चन करने के बाद प्रातः 9:00 बजे पदयात्रा आरंभ हुआ जो गुड़गांवा बागोड़ा से होते हुए बेलखादू साई मंदिर में दिन का लंच के बाद यात्रा पुणे आरंभ किया गया जो जो पदयात्रा निरंतर बढ़ते हुए भारा गांव से होते हुए झगरा मे एक नुक्कड़ सभा लेकर वहीं पर रात्रि विश्राम किया गया तथा आगे की जन जागरण पदयात्रा झगरा से गुरुवार 21 सितंबर को प्रातः 9:00 बजे से पूजन अर्चन करने के पश्चात आरंभ होगी आज की मंदिर बचाओ जमीन बचाओ आंदोलन जागरूकता पदयात्रा में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सेवा दल के महासचिव डॉक्टर सत्येंद्र यादव जी के नेतृत्व में रमेश पटेल लखन पटेल यूनुस भाईजान युसूफ खान ओम नाथ चौधरी मनोज पटेल जितेंद्र यादव रीना सिंह रेखा राठौड़ रीता यादव नीला चौधरी योगेंद्र पटेल धर्मेंद्र पटेल विनोद पटेल मोनू पटेल बालआ भाई जान सुनील पटेल सौरव पटेल तरुण कोरी नितिन चौधरी डे लन यादव अबीर पटेल वीरेंद्र पटेल रवि पटेल अमित सिंह सुरेंद्र यादव नितिन चौधरी ओमनाथ चौधरी भैया लाल यादव शेख समीम ताहिर शेख सहित सैकड़ो कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे



