जबलपुर दर्पण। पनागर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं जमीन बचाओ मंदिर बचाओ आंदोलन के जनसंपर्क पदयात्रा निरंतर पनागर क्षेत्र में चल रहा है अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सेवा दल के महासचिव डॉक्टर सत्येंद्र यादव जी के नेतृत्व में यह पदयात्रा पनागर विधानसभा क्षेत्र के हर गली एवं गांव में लोगों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है जमीन बचाओ मंदिर बचाओ जन जागरण पदयात्रा में आम जनता का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है आगामी 10 अक्टूबर को पनागर बस स्टैंड पर होने जा रहे एकदिवसीय धरना प्रदर्शन में पूरे विधानसभा से जन सैलाब आने की संभावना बढ़ती जा रही है जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आमजन का आक्रोश निरंतर दिखता जा रहा है एक तो महंगाई बेरोजगारी और शासन की तानाशाही नीतियों के के कारण लोग परेशान है और उसके साथ-साथ जन प्रतिनिधियों गुंडागर्दी और तानाशाही रवैया ने आमजन को परेशान कर रखा है
आज की जमीन बचाओ मंदिर बचाओ आंदोलन की जन जागरण अभियान यात्रा बारह चौखड़ा हिनोतिया पेडराई होते हुए बरेला नगर में जनसंपर्क करके समाप्त किया गया आज की यात्रा में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सेवा दल के महासचिव डॉक्टर सत्येंद्र यादव जी की नेतृत्व में विवेक पटेल युसूफ भाई वीरेंद्र भाई लीलाबाई चौधरी रघुवीर कुशवाहा रमेश पटेल लखन पटेल राजेश यादव जितेंद्र यादव श्रीमती सारिका ठाकुर चोरी लाल इनायत खान यूनुस मनोज पटेल मिथुन पटेल विनोद पटेल सुभाष रैकवार सौरव विश्वकर्मा चंदू यादव सुजीत मिश्रा राजेश खत्री ओमनाथ चौधरी रवि यादव प्रकाश पटेल रंजन ठाकुर भैया लाल नितिन चौधरी विकास रजक मोती सिंह गौर राजकुमार नामदेव अरविंद पटेल हरि पटेल गौरव चौधरी बंटू चौधरी प्रिंस चौधरी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे
