Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

जागरूक क्रिश्चियन मंच ने वृद्धाश्रम में की मुलाकात जागरूक क्रिश्चियन मंच का सेवा कार्य जारी

0 12

जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेश जागरूक क्रिश्चियन मंच के प्रदेश एवं जिला अध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि जागरूक क्रिश्चियन मंच के द्वारा कटंगी बाईपास स्थित रिमझा वृद्धाश्रम में उपस्थित होकर आश्रम की सिस्टर एवं जितने भी असहाय वृद्ध पुरुष एवं महिला आश्रम में निवासरत हैं उनसे मार्मिक/ हृदय स्पर्शी मुलाकात कर बातचीत की एवं उनके बीच में सुमधुर गीत गाकर उनका मनोरंजन किया l तत्पश्चात मंच के सदस्यों के द्वारा उन्हें स्वल्पाहार वितरित किया गया एवं मदद के तौर पर आश्रम के लिए राशि प्रदान की गई l वहीं कुछ सदस्यों के द्वारा स्वेच्छा से खाने का सामान एवं पहनने के लिए वस्त्र प्रदान किए गए l जागरूक क्रिश्चियन मंच ने वृद्धाश्रम में सेवा कर अपना एक और मिशन पूरा किया l ध्यान रहे इसके पहले भी जागरूक क्रिश्चियन मंच ने कांच घर स्थित मदर टेरेसा आश्रम में भी उपस्थित होकर अपना सहयोग प्रदान किया था l जागरूक क्रिश्चियन मंच निरंतर अपने मिशन को पूरा करने के लिए प्रयासरत है एवं जो भी इस कार्य को करने के लिए सहयोग प्रदान कर रहे हैं एवं अपनी सदस्यता ग्रहण करना चाहते हैं मंच उनका हृदय से स्वागत करता है l इस मिशन को पूरा करने में जो भी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दी जागरूक क्रिश्चियन मंच उन्हें धन्यवाद देते हुए उनका आभार प्रकट करता है l जागरूक क्रिश्चियन मंच के प्रदेश एवं जिला अध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन , जेम्स एंथोनी, क्रिस्टोफर नरोना, फिलिप एंथोनी , टोनी एंब्रोस , आनंद राज एंथोनी , क्लेरिता गेगरी, अरुण मार्टिन, विवियन मार्टिन, राजू ठाकुर, कुलदीप सिंह आदि उपस्थित रहे l

Leave A Reply

Your email address will not be published.