जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

वरिष्ठ नागरिक उद्यान शीतलपुरी में हुआ वृद्धजनों का सम्मान

जबलपुर दर्पण। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के निर्देशन में राज्य आनंद संस्थान की जिला समन्वयक दीप्ति ठाकुर,नई सोच हमारी कल्पना महिला मंडल डॉ कल्पना मिश्रा एवं चेरीताल पार्षद श्रीमती प्रतिभा विध्येश भापकर के समन्वय से वरिष्ठ नागरिक उद्यान शीतलपुरी पार्क में 30 वृद्धजनों का तिलक लगाकर,गमछा,पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया।स्वच्छता पखवाड़ा मनाते हुए 25 स्वच्छता कर्मियों को स्वच्छता किट व बोतल उपहार के रूप में दी गई। दीप्ति ठाकुर ने आनंद विभाग की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी और कहा कि घर में बुजुर्ग व्यक्ति के महत्व को हम सभी समझे,उनकी देखभाल करे एवं उनके सम्मान के लिए संस्कारों को हृदय में पल्लवित करने का प्रयास करें। डॉ0 कल्पना ने कहा कि बुजुर्गों के आशीर्वाद से ही हमें जीवन में सफलता मिलती है, वे सभी उसे वट वृक्ष के जैसे हैं,जिनकी छाया में हम फलते-फूलते हैं।पार्षद प्रतिभा भापकर ने 85 वर्षीय वृद्धजन के चरण छूकर आशीर्वाद लिया और कहा कि बुजुर्गों के आशीर्वाद से ही जीवन में खुशियां आती है।बड़े होने पर बच्चे मां-बाप से अलग हो जाते हैं जिससे अकेलेपन का अहसास होने लगता है,उन्हे आश्वस्त किया गया कि वे अकेले नहीं है हम सभी उनका एक परिवार है, स्वास्थ का ध्यान रखे। 95 वर्ष के दादा भागचंद जैन, मुकेश सिंघई,एन के वर्मा,84 वर्षीय सुंदरलाल दुबे ने पुरानी यादों को साझा किया गया।झाड़ू लगाकर सफाई के प्रति स्वच्छता की अलख जगाई और संकल्प लिया कि हर जगह स्वच्छ रखेंगे।पार्क में 1 वर्षीय हर्षिका का केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। शिरडी साईं शोभायात्रा के चंद्रशेखर दवे,जितेंद्र पाटीदार, नरेंद्र साहू उमंग संस्थान समिति की नूतन विश्वकर्मा राजमती बैस,आनंदक साथी प्रतिभा दुबे,प्रज्ञा वर्मा,आशा चतुर्वेदी, नवीन रिछारिया, योगेश बिलोहा, विध्येश भापकर, अरविंद गुप्ता, प्रशांत महानूर, आलोक ठाकुर, माया गुजराती, शैलेश पटेल ,आलोक चनपुरिया, शैलेंद्र सिंह, आशीष नेमा, विशाल वर्मा, आशीष, सुरजीत आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page