जबलपुर दर्पण। आर्य समाज दयानंद भवन के वार्षिकोत्सव के अंतिम दिन 51 कुंडीय सर्वकल्याण महायज्ञ संपन्न हुआ। आज आचार्य वागीश शर्मा जी ने स्वयं यज्ञ संपादन किया और यजमानों से सर्व कल्याण हेतु विशेष वेद मंत्रों से आहुतियां प्रदान करवाईं। श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा चारों के स्तर पर पुरुषार्थ करने की प्रेरणा दी। उक्त अवसर पर स्वामी ऋतस्पति, न्यायमूर्ति एके पालीवाल, सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के मंत्री प्रकाश आर्य, मध्य भारत आर्य प्रतिनिधि सभा के मंत्री अतुल वर्मा, आर्य प्रतिनिधि सभा मप्र और विदर्भ के अध्यक्ष प्रभा शंकर तिवारी आदि अतिथि मंचासीन थे। कार्यक्रम के आयोजन में देवेंद्र माहेश्वरी, पीयूष शर्मा, सुरेश आर्य, पवन ओझा, श्रीमती सुदेश धमीजा, श्रीमती गीता वासुदेव, श्रीमती एकता कोचर आदि का सहयोग रहा। संचालन पंडित धीरेंद्र शास्त्री और आभार प्रदर्शन नरेंद्र धमीजा ने किया।