स्वयं सिद्धम के तत्वावधान में मेकअप प्रशिक्षण का आयोजन
जबलपुर दर्पण। स्वयं सिद्धम संस्था के तत्वावधान में एक दिवसीय मेकअप प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसकी ऑर्गनाईजर स्वयं सिध्दम् से जुड़ी जबलपुर कॉडिनेटर रोजी मेडम, अभिषेक (गुरुजी), पूजा श्रीवास, सरिता जोगलेकर, सपना बर्मन, अफसाना शाह एवं आलोक बामने द्वारा किया गया। जिसमें ब्यूटीशियन को मेकअप की विभिन्न प्रकार की विविधताओं के बारे में अवगत कराया गया। इस सेमीनार में पूरे मध्यप्रदेश से 300 से ज्यादा ब्यूटीशियनों ने सहभागिता निभाई और एक दिन में उन्होंने ऐसे नए टिप्स सीखकर गए जिससे वे अपनी दैनिक क्रिया में अपने पार्लर को और अच्छे तरीके से रन करके अपने हुनर को निखारकर अपना पार्लर चला सकते हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में संस्कारधानी पहुंची वीरा साली जी ने भी ब्यूटीशियंस को अनेक टिप्स प्रदान किए। वीरा साली जी एक ऐसी इंटरनेशनल ऑर्टिस्ट है जिन्होंने बहुत ही कम समय में एक बहुत ही बड़ा मुकाम हासिल किया है और उनका नॉलेज लेने के लिए पूरी दुनिया में लाईन लगाकर उनके पास आते है। संस्कारधानी पहुंची वीरा साली ने कहा कि मुझे संस्कारधानी आकर बहुत ही अच्छा लगा मैं स्वयं सिध्दम् के सभी ऑर्गनाईजर को बधाई देना चाहती हूं जिन्होंने मुझे जबलपुर आने का मौका प्रदान किया। साथ ही उन्होंने ब्यूटी आर्टिशयन को आने वाले वेंडिग एनीवर्सरी के लिए न्यू लुक व टैकनिक की जानकारी प्रदान की। वहीं स्वयं सिध्दम् के डॉयरेक्टर परीक्षित सोनी द्वारा पूरे भारत में ब्यूटी आर्टिशयन को आगे बढ़ाने के लिए बीड़ा उठाया है जिसके लिए वे इंटनेशनल मेकप ऑर्टिस्ट से मिलकर ब्यूटी आर्टिशयन के हुनर को और निखार सकें। श्री सोनी का कहना है कि अच्छा तरीके से कैसे आगे बढ़ाया जाए इसके लिए वे काम कर रहे हैं जिसके लिए वेे हमेशा तत्पर रहते हैं। कार्यक्रम में आई सभी ब्यूटी ऑर्टिस्ट को प्रशिक्षण के उपरांत अवॉर्ड भी प्रदान किए गए, कार्यक्रम में मुख्य सपोर्टर टीम संध्या जैन, अलीशा खान, निधि अधिकारी, तबुस्सुम बानो, रश्मि खत्री, रसना पटेल, सबीना, भावना, नीतू, दीप कौर, हसरत खान, आदि का विशेष सहयोग रहा।