जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

शक्ति पम्पस इंडिया लिमिटेड ने रचा इतिहास 

नई दिल्ली। कुसुम स्कीम फेस 3 के लिए 50,000 सोलर पम्पस यानि 1600 करोड़ रुपये तक के ऑर्डर्स के लिए शक्ति पम्पस को महाराष्ट्र में मिला लेटर ऑफ इम्पेनलमेन्ट  पीथमपुर, 20 अक्टूबर 2023: सोलर पंपिंग समाधानों में अग्रणी शक्ति पम्प्स इंडिया लिमिटेड को महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड से 50,000 ऑफ – ग्रिड सौलर फोटोवोल्टिक वाटर पम्पिंग सिस्टम के लिए लेटर ऑफ इम्पेनलमेन्ट प्राप्त हुआ जो सम्पूर्ण महाराष्ट्र राज्य में पीएम – कुसुम स्कीम फेस – 3 के कम्पोनेन्ट – बी के लिए है। इन 50,000 पम्पस की अनुमानित कीमत 1,603 करोड़ रुपये है। इस योजना के तहत, किसानों को 90% की सब्सिडी प्राप्त होने से काफी लाभ होगा। पीएम – कुसुम स्कीम फेस – 3 का कम्पोनेन्ट बी विशेष रूप से 3, 5 एवं 7.5 एचपी तक की व्यक्तिगत क्षमता वाले सौलर ऊर्जा संचालित कृषि पंपों के इंस्टॉलेशन पर केंद्रित है।शक्ति पम्प्स के चेयरमैन दिनेश पाटीदार ने कहा, – ‘‘हम महाराष्ट्र के मैनेजमेंट की इस पहल के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। इस पहल से डिस्कॉम की अतिरिक्त सब्सिडी लोड में कमी आएगी। इसके अलावा डीजल से सोलर पम्प्स पर स्विच करने से आर्थिक बचत, उर्जा स्वतंत्रता में वृद्धि, ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन और वायु प्रदूषण को कम करके पर्यावरणीय लाभ होगा। हमें खुशी है कि पिछले तीन वर्षों से, शक्ति पम्प्स लगातार कृषि पंपिंग क्षेत्र में किसानों की पहली पसंद रहा है।“
श्री पाटीदार ने आगे कहा कि वे किसान जिन्होंने इलेक्ट्रिकल कनेक्शन के लिए आवेदन किया था और कनेक्शन का
इंतजार कर रहे थे, वे सोलर पम्प्स से अपग्रेड हो जाएंगे जिस से डीजल पम्प्स पर उनकी निर्भरता भी खत्म हो जाएगी। इतना
ही नहीं अब तक किसान मौसम के भरोसे रहकर केवल एक उपज ले पाते थे, अब वे बिजली की चिंता किए बिना पूरे साल
खेती कर सकते है। इसके साथ ही किसान माईक्रो इरीगेशन टेक्निक   के सिद्धांत पर कृषि में उत्पादन को बढ़ा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि सोलर पंप्स एक तरफ दैनिक खर्च को कम करते हैं वहीं ऊर्जा के अतिरिक्त उत्पादन से होने वाली आय के
माध्यम से किसानों को आत्मनिर्भर बनाने में भी मदद करते हैं। 
शक्ति पंप्स, सोलर पंपिंग सॉल्यूशन में सस्टेनेबल इनोवेशन और विश्वसनीयता में सबसे आगे है तथा पर्यावरण के प्रति
जिम्मेदार भी है। कंपनी सोलर पंपिंग टेक्नोलॉजी के माध्यम से कृषि क्षेत्र में परिवर्तन लाने में सबसे आगे रही है। शक्ति पंप्स
के सभी सबमर्सिबल पंप स्टेनलेस स्टील पर आधारित हैं, जो नई तकनीक और मैन्युफेक्चरिंग में क्वालिटी का प्रमाण है।
विशेष रूप से, शक्ति पंप्स को भारत का पहला 5 – स्टार रेटेड पंप मैन्युफेक्चरर होने का गौरव प्राप्त है, जो दुनिया भर के 125
से अधिक देशों में अपने प्रोडक्टस सप्लाय करता है और अपने स्वयं के सौलर पंप, मोटर, स्ट्रक्चर और कन्ट्रोलर, वीएफडी
बनाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page