दैनिक भास्कर जबलपुर के संचालक को भेंट की गई विश्व प्रसिद्ध पुस्तक ज्ञान गंगा, जीने की राह

जबलपुर दर्पण। बीते मंगलवार देश के एक प्रमुख अखबार दैनिक भास्कर जबलपुर के संचालक राकेश अग्रवाल समेत पूरे स्टाफ को जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज द्वारा लिखित पवित्र व विश्व प्रसिद्ध पुस्तक ज्ञान गंगा, जीने की राह उनके अनुयायियों द्वारा भेंट की गईं। साथ ही, संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों ने राकेश अग्रवाल जी को बताया कि संत रामपाल जी महाराज द्वारा आध्यात्मिक मार्ग में फैले पाखंड, अंधविश्वास को समाप्त कर सभी धर्मग्रंथों की तुलनात्मक समीक्षा करके शास्त्रानुकूल भक्ति जन साधारण तक पहुंचाई जा रही है। उनका मुख्य उद्देश्य दहेज प्रथा, मुत्युभोज, भ्रूण हत्या, छुआछूत, रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचार, नशा, पाखण्ड, अंधविश्वास समेत सभी सामाजिक बुराइयों से मुक्त समाज का निर्माण करना है। साथ ही, समाज से जातीय भेदभाव, धार्मिक भेदभाव को खत्म करना, समाज में शांति व भाईचारा स्थापित करना, विश्व को सतभक्ति देकर मोक्ष प्रदान करना तथा युवाओं में नैतिक और आध्यात्मिक जागृति लाना है। जिससे सभी मानव सुखी हों और धरती स्वर्ग समान बन सके।



