संगठन के कार्य में पार्टी कार्यकर्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण : सुमित्रा बालमीकी
जबलपुर दर्पण। अपने तीन दिवसीय संगठनात्मक दौरे पर तामिलनाडु पहुंची भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्रीमती सुमित्रा बालमीकि ने बताया के वे तमिलनाडु के धर्मपुरी जिले के विभिन्न मंडलों में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंची, सर्वप्रथम उन्होंने धर्मपुरी जिले में स्थित प्रसिद्ध कालभैरवर मंदिर में स्थानीय भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ दर्शन कर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया, उसके बाद पप्परगट्टी, नालमपल्ली, पिननाग्राम मण्डल के कार्यक्रम में उपस्तिथ होकर पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि क्षेत्रवाद, वंशवाद और जातिवाद की राजनीति को खत्म करते हुए भाजपा ने केन्द्र सहित देश के कई राज्यों में पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाई है, श्रीमती बालमीकि जी ने आगे कहा कि पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी के सपनों के अनुसार केन्द्र की मोदी सरकार एंव सभी राज्यों की भाजपा सरकारें समाज के अंतिम पायदान पर खडे़ व्यक्ति के कल्याण के लिए काम कर रही हैं, कार्यकर्ताओं का आवाह्न किया कि वे केन्द्र की भाजपा सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्य करें, उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक विषयों पर चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी संगठन द्वारा किये जाने वाले कार्यक्रमों के माध्यम से कार्यकर्ताओं में ऊर्जा व उत्साह का संचार होता है, संगठन के विस्तार में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण होती है, हम विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल हैं, हमारी विचारधारा बिना किसी भेदभाव के सभी को साथ लेकर चलने की है, पार्टी कार्यकर्ता लोककल्याण के संकल्प के साथ काम कर रहे है, इस अवसर पर भाजपा के सर्वजन हिताये सर्वजन सुखाये की नीति से प्रभावित होकर कई सारे युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की, श्रीमती बालमीकि जी ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आवाह्न किया कि पार्टी संगठन के विस्तार में अपनी-अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें एवं 2024 लोकसभा चुनाव में फिर से केंद्र में भाजपा की सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत से जुट जायें, इसके बाद उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा में उपस्तिथ होकर हितग्राहियों एवं केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से मिलकर भाजपा की रीति नीति से जनता को अवगत कराते हुए कहा के विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य हर वंचित एवं आकांक्षी को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना है, इस अवसर पर धर्मपुरी के भाजपा जिलाध्यक्ष ए भास्कर एवं महामंत्री वेंकटराज उनके साथ उपस्तिथ रहे।