आकाश विहार व्यापारी संघ की नवीन कार्यकारिणी हुई गठित
अंकुर गुप्ता बने आकाश विहार व्यापारी संघ के अध्यक्ष
जबलपुर दर्पण। आकाश विहार चुंगी नाका आईटीआई में व्यापार कर रहे सभी व्यापारियों के सहयोग और अधिकारों की रक्षा के उद्देश्य से एक व्यापारी संगठन का निर्माण 21 मार्च 2014 को किया गया था। इस आकाश विहार व्यापारी संगठन के सभी सदस्यों की आज कालोनी क्षेत्र में बैठक रखी गई। इस बैठक में सभी व्यापारियों ने सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी की पुनर्स्थापना की। इस संगठन की नवीन कार्यकारिणी में अजय चौबे मल्लू भैया को संरक्षक, ऋषभ यादव एवं पंकज सिंह ठाकुर पंकू को संयोजक, अंकुर गुप्ता मां रेडीमेड कलेक्शन को अध्यक्ष, आकाश सोनी आकाश ज्वेलर्स को उपाध्यक्ष, भागचंद साहू मां रेडीमेड को महामंत्री, धर्मेंद्र चौहान वंदना साड़ी को संगठन मंत्री, अभिषेक सोनी सुनंदा सुनंदा ज्वेलर्स को कोषाध्यक्ष, ऋषि कोरी अभिनेत्री सौंदर्य प्रसाधन को सचिव, एडवोकेट संदीप दुबे को कानूनी सलाहकार एवं आकाश जैन श्री महावीर गारमेंट्स को प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी नियुक्त किया।
आकाश आकाश विहार व्यापारी संघ की नवीन गठित कार्यकारिणी को संस्कारधानी व्यापारी संघ चुंगीनाका आईटीआई के अध्यक्ष कन्हैया कोष्टा कन्हैया इलेक्ट्रिकल्स एंड इलेक्ट्रॉनिक ने शुभकामनाएं दी एवं सहमति प्रदान की।
नव नियुक्त संरक्षक अजय चौबे मालू भैया ने संबोधित करते हुए कहा कि व्यापारी जिस प्रकार अपने परिवार के साथ जीवन यापन करता है उसी प्रकार सभी व्यापारी मिलकर अपने क्षेत्र में एक पारिवारिक वातावरण बनाकर एकता से रहें और हंसी-खुशी बिना किसी विघ्न बाधा के अपना व्यापार करें ।
संस्कारधानी व्यापारी संघ के अध्यक्ष कन्हैया कोस्ट ने कहा कि सभी व्यापारी अपनी समस्याओं के लिए व्यापारी संगठन को अवगत करा सकता है और व्यापारी संगठन के सदस्यों के लिए हमेशा खड़ा है और उनका हमेशा साथ देता रहेगा।
व्यापारी संघ की नवगठित कार्यकारिणी बैठक में क्षेत्र के रुक्मणी मिश्रा आशीष जैन संजय वर्मा विनोद सोनी आकाश सोनी अभिषेक सोनी मिलन सोनी पियूष सोनी लकी दुबे रमेश जैन नीरज चौबे सोहन सिंह राजपूत यश राजपूत राजू गोटिया रामकिशन यादव रतन ठाकुर कमलेश अग्रवाल सहित आदि व्यापारी गण उपस्थित रहे। व्यापारी संघ के नवनियुक्त संयोजक ऋषभ यादव, संगठन मंत्री धर्मेंद्र चौहान, महामंत्री भाग चंद्र साहू, प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी आकाश जैन ने उपस्थित सभी व्यापारियों का धन्यवाद दिया और आभार प्रदर्शन किया