सुमित्रा वाल्मीकि ने अयोध्या एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पे किये जाने पर जताया प्रधानमंत्री का आभार
नई दिल्ली। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष, राज्यसभा सांसद एवं अखिल भारतीय वाल्मीकि समाज की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा वाल्मीकि ने बताया के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी की पावन नगरी अयोध्या में देश-विदेश से भगवान राम जी के भक्तों के पहुंचने के मार्ग को आसान बनाने के लिए बनाए गए एयरपोर्ट का नामकरण देश के प्रधानमंत्री जी ने आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जी के नाम पर किया है, अब अयोध्या एयरपोर्ट को महाऋषि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या धाम के नाम से जाना जायेगा, पीएम मोदी जी 30 दिसंबर को अयोध्या नगरी में एक विशाल जनसभा में अयोध्या एयरपोर्ट राष्ट्र को करेंगे समर्पित, इस एयरपोर्ट को राम मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है, अद्भुत नक्काशी नगर शैली एयरपोर्ट की शोभा बढ़ा रही है, इतना ही नहीं एयरपोर्ट पर उतरते ही श्रद्धालुओं को धर्म नगरी होने का एहसास हो इसको लेकर एयरपोर्ट की दीवारों पर सनातन धर्म से जुड़े प्रतीक को भी लगाया गया है, रामायण कालीन प्रभु राम के गुरु महर्षि वाल्मीकि के नाम से इंटरनेशनल एयरपोर्ट किए जाने पर श्रीमती सुमित्रा वाल्मीकि ने देश के यशश्वी प्रधानमंत्री आदर्णीय नरेंद्र मोदी , उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदर्णीय योगी आदित्यनाथ जी, एवं भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है,