उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. मोहन यादव का 18 जुलाई को डिंडोरी आगमन

जिले में 18 जुलाई रविवार को मध्य प्रदेश शासन के प्रभारी मंत्री डाक्टर मोहन यादव के डिंडोरी आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली है। बताया गया कि जिला कलेक्टर रत्नाकर झा ने शिलान्यास और भूमिपूजन की तैयारियां को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक भी कर चुके हैं, गौरतलब है कि मंत्री के कार्यक्रम दौरा एक बार निरस्त भी हो चुकी है। मिली जानकारी अनुसार रविवार 18 जुलाई को जबलपुर से डिंडोरी शाम को पहुंचेंगे, जहां डिंडोरी आगमन के दौरान जन सम्मान तथा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। सोमवार 19 जुलाई सुबह लगभग 9:00 बजे जिले के विभिन्न भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दोपहर लगभग 1:00 बजे जिले के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों एवं परिचयात्मक बैठक की जाएगी। बैठक के बाद शाम होते होते मंत्री श्री यादव अमरकंटक के लिए निकल जाएंगे, जहां मंत्री आगामी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।



