जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
ठंड से बचाव हेतु गरीबो को कम्बल वितरित किए

जबलपुर दर्पण। भीषण ठंड को देखते हुए गरीबों को ठंड से बचाव हेतु स्व. अधिवक्ता हिमांशु जोशी सेंधवा की प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर रीएनमेट आर्गनाइजेशन द्वारा भवरताल गार्डन के सामने चर्च के बाहर तथा गौरी घाट में बैठे बेसहारा गरीबों को कम्बल का वितरण किया गया। तद्रोपरांत स्व. अधिवक्ता हिमांशु जोशी सेंधवा की आत्मा की शांति हेतु मौन धारण कर प्रार्थना की गई।इस अवसर पर रीएनमेट ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष अक्षिता सक्सेना, अनुश्री सक्सेना, आस्था ठाकुर, वरिष्ठ पत्रकार हाजी मुईन खान, स्वाति जोशी, स्वीटी जोशी, यश जोशी, सागर जोशी, ज्ञानचंद पटेल आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।