नयागांव सोसाइटी में गणतंत्र दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया

जबलपुर दर्पण । राष्ट्र का 75 वा गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को नयागांव कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में रजत भार्गव अध्यक्ष ने नयागांव सोसाइटी कार्यालय में ध्वजारोहण किया, ध्वजारोहण से पहले भारत माता का तिलक बंधन समिति की वरिष्ठ महिलाओ ने एवं विधायक अजय विश्नोई ने किया, अध्यक्ष रजत भार्गव ने कहा कि हम बड़े सौभाग्यशाली हैं कि राम राज्य की स्थापना के अवसर पर गणतंत्र दिवस कर्तव्य और मौलिक अधिकारों से परे संविधान को हम सब मिलकर हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस का यह दिन मना रहे हैं समिति की महिलाओं ने देश भक्ति के गीत गाए, इस अवसर पर सोसाइटी के अध्यक्ष रजत भार्गव, विधायक अजय विशनोई, संजय अग्रवाल, शिरीष अग्रवाल, उषा बिरथरे, माधवी माहेश्वरी, अलका विशनोई, राजीव गौतम, डॉ कौल, स्मृति देवी खैरागढ़, ऋतु अग्रवाल, आदि उपस्थित थे ।