सुमित्रा बालमीकि ने जबलपुर में रेलवे ओवर ब्रिज बनाने रखी मांग
जबलपुर दर्पण। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्रीमती सुमित्रा बाल्मीकि ने राज्यसभा में रेल मंत्री से मांग रखी के संस्कारधानी जबलपुर के मध्य क्षेत्र विजय नगर के अंतर्गत जबलपुर विकास प्राधिकरण की स्कीम 41 के ही हिस्से संजीवनी नगर से यूँ तो मात्र कुछ मीटर पर है लेकिन रेल पटरी होने के कारण लगभग 7 किलोमीटर का लम्बा सड़क रास्ता तय करना पड़ता है, दोनों ही हिस्से रिहायशी एवं व्यावसायिक दृष्टि से जबलपुर के लिए अति महत्त्वपूर्ण है एवं शहर की लगभग आधी से ज़्यादा आबादी इन हिस्सों में रहती है, रोज़ लाखों नगर वासी एक हिस्से से दुसरे हिस्से जाने के लिए 5 से 7 किलोमीटर का चक्कर लगाते हैं जिससे समय, संसाधन और पर्यावरण सबको नुक्सान होता है, जहाँ एक तरफ पश्चिमी हिस्से में सुप्रसिद्ध मेडिकल कॉलेज, राष्ट्रीय राजमार्ग, माँ नर्मदा का पवन तट, विश्वप्रसिद्ध भेड़ाघाट आदि है वहीँ मध्य में अनाज एवं सब्ज़ी मंडी, महत्त्वपूर्ण स्कूल एवं कॉलेज, मार्किट इत्यादि हैं, यदि इन दोनों हिस्सों को रेलवे ओवर ब्रिज के माध्यम से जोड़ा जाए तो यह 7 किलोमीटर का रास्ता 700 मीटर से भी कम का रह जाएगा, इस रेलवे ओवर ब्रिज के बनने से निश्चित ही आवागमन में बहुत सुविधा होगी साथ ही व्यावसायिक विकास को गति मिलेगी एवं सामजिक – जन सुविधाओं की सुलभता भी लगभग 10 लाख की आबादी को राहत हो जाएगी ।