समृद्धि की गारंटी के लिए सौंपा मोदी का गारंटी पत्र,लाभार्थियों से किया मोदी का राम राम: डॉ अभिलाष पांडे

जबलपुर दर्पण। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर पूरे देश में चलाए जा रहे लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत बुधवार को उत्तर मध्य विधानसभा में विधायक डॉ अभिलाष पांडे के द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे मंडल के राजेंद्र प्रसाद वार्ड बूथ क्रमांक 84,85 एवं गोविंद वल्लभ पंत वार्ड के बूथ क्रमांक 34,35,36 पर लाभार्थियों से संपर्क किया तथा विभिन्न योजनाओं में लाभार्थी 65 से ज्यादा लाभार्थियों की फोटो और डाटा को संगठन एप में अपलोड किया. संपर्क के दौरान भाजपा नेताओं ने लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए समर्थन मांगा.विगत पांच दिवस से उत्तर मध्य विधानसभा के अलग अलग बूथों पर लाभार्थी संपर्क कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
उत्तर मध्य विधानसभा के विधायक डॉ अभिलाष पांडे ने कहा कि भाजपा सरकार में सभी वर्ग के लोगों का सर्वांगीण विकास हुआ है। लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों तक संपर्क साधने के लिए भाजपा की तरफ से चलाए जा रहे लाभार्थी संपर्क के दौरान लाभार्थी द्वारा मोबाइल नम्बर 9638002024 पर मिस्ड कॉल कराने के साथ ही मोदी का पत्र सौंपकर लाभार्थी के घर पर स्टीकर लगाया गया है। इसके बाद उनसे नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए समर्थन मांग रहे है।
इस दौरान मोदी सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभांवित लोगों के घर-घर जाकर संपर्क किया गया। कार्यकर्ताओं ने लोगों को लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित भी किया।
विधायक डॉ अभिलाष पांडे ने कहा कि, लाभार्थी की समृद्धि मोदी की ग्यारंटी, इस अभियान को लेकर हम सभी निकले हैं। हमारे वो सभी लाभार्थी भाई-बहन जिन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लिया है, उनसे संपर्क करने निकले हैं। मोदी जी ने उनके राम-राम भेजी है। मोदी जी ने कहा कि, जाकर उन सभी को राम-राम करिएगा। उनको सभी को राम-राम कहने निकले हैं। सभी लाभार्थियों से जब मिल रहे हैं, तो वो आगे होकर कह रहे हैं की हमें मोदी की ग्यारंटी पर पूरा विश्वास है। मोदी की ग्यारंटी ही ग्यारंटी पूरी होने की ग्यारंटी है।
लाभार्थी संपर्क अभियान के दौरान मंडल अध्यक्ष संतोष लालवानी, दिलीप दुबे, सुधा तिवारी,आयुष चौबे, अंकित पाठक,रोहन वैद्य,नीतू दुबे,लिविश पटेल,सुलभ ताम्रकार,विशाल गुप्ता,मीना नामदेव,आकाश साहू,अर्चना उपाध्याय,रखी पटेल,आभाष जैन,अतुल जैन,अभय जायसवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.



