जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
कृषि वैज्ञानिकों को 20 लाख की ग्रेच्युटी क्यों नहीं दी जा रही

जबलपुर दर्पण। जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के शिक्षकों वैज्ञानिकों को अभी सेवानिवृत्ति पर 10 लाख रुपए ग्रेच्युटी दी जा रही है, जबकि मध्य प्रदेश शासन द्वारा 20 लाख रुपए देने का आदेश बहुत पहले ही जारी किया जा चुका है । इस विसंगति पर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉक्टर एम ए खान ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की । जिसकी सुनवाई विद्वान न्यायाधीश विवेक अग्रवाल की बैंच में हुई । न्यायालय ने विश्वविद्यालय प्रशासन को नोटिस जारी कर पूछा है कि सेवानिवृत्ति शिक्षक, वैज्ञानिकों को पूरी राशि 20 लख रुपए क्यों नहीं दी जा रही है । तत्संबंध में अगली सुनवाई 4 सप्ताह बाद नियत की गई है ।



