कंटेंट की दुनिया में होगा टीवायएफ का बोलबाला, नए प्रोजेक्ट ‘पाउडर’ के साथ रखने जा रहा है कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में कदम
मुंबई। टीवायएफ (द वायरल फीवर) ने दर्शकों को शानदार कंटेंट से नवाजा है, जो उन्हें भरपूर एंटरटेन करते हैं। इस तरह से कंटेंट क्रिएटर्स ने सच में दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना ली है। टीवायएफ (द वायरल फीवर) एक इंडियन कंटेंट प्लेयर है जिसके IMDb की टॉप 250 लिस्ट में 7 शोज शामिल हैं, जबकि टोटल इंडिया की ओर से इस लिस्ट में 10 वेब सीरीज शामिल हैं। इस चीज ने टीवायएफ को भारत में एक सब से बड़े कंटेंट प्लेयर के रूप में पेश किया है। बता दें कि टीवायएफ के लिए पूरी तरह से कहा जाए तो, साल 2024 काबिल ए तारीफ वाला साल लग रहा है। टीवायएफ ने अब तक दर्शकों को बड़े पैमाने पर कुछ कमाल के कंटेंट दिए हैं, ऐसे में अब ये अपने पंख फैला कर अपनी नई उड़ान को भरने के लिए तैयार है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं टीवायएफ की पहली कन्नड़ फीचर फिल्म पाउडर की, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी हैं।
टीवायएफ आगे बढ़ते जा रहा है और उसका रुकने का कोई इरादा नहीं है। कंटेंट क्रिएटर लगातार नए सफर पर निकल रहे हैं। ऐसे में अब टीवायएफ ने अपनी अगली फिल्म पाउडर के साथ कन्नड़ फिल्म की दुनिया में कदम रखा है।
पाउडर के साथ टीवायएफ अपनी शानदार कंटेंट की लिस्ट में एक और नाम जोड़ने जा रहा है। सभी को पता है कि टीवायएफ किस तरह के शानदार कंटेंट दर्शकों के सामने पेश करता है, ऐसे में पाउडर को देखने की उत्सुकता और भी बढ़ती जा रही है। बता दे कि उनके पास साल 2024 में कुल 16 शोज के दिलचस्प लाइनअप है। खास करके सबसे प्यारी शोज पंचायत, गुल्लक और कोटा फैक्ट्री के अगले सीजन के साथ टीवायएफ 2024 में राज करने के लिए तैयार है।
टीवायएफ ने जिस तरह से दर्शकों के जेहन में अपनी बेहद कमाल की कहानियों से एक अलग छाप छोड़ी है, वह तारीफ के काबिल है। उनके शोस बेहद दिलचस्प कहानी स्क्रीन पर लाते हैं जो की दर्शकों को एंटरटेन करने के साथ-साथ प्रभावित भी करते हैं।