मंहगाई – बेरोजगारी और गरीबी से परेशान जनता

जबलपुर दर्पण। जबलपुर के कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी मृदुभाषी, मिलनसार, सहज, सरल दिनेश यादव के समर्थन में पूर्व विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक लखन घनघोरिया ने सैकड़ो महिला-पुरूष और युवा समर्थकों के साथ चितरंजनदास वार्ड एवं पंडित मोतीलाल नेहरू वार्ड में गोहलपुर हनुमान मंदिर से जनसंपर्क प्रारंभ किया। जनसंपर्क अहमद नगर से सुभाष नगर से रामकृष्णन मंदिर से शंकर मंदिर से ओम नगर से वंदना नगर से खेरमाई मंदिर से होते हुए नूरे मदीना मस्जिद से झुग्गी झोपड़ी से तयैबा मस्जिद से विकास कॉलोनी से राम नगर से आलोक नगर से कीर्ति नगर के आदि क्षेत्रों में द्वार-द्वार दस्तक देकर समर्थन में वोट देने की अपील की ।
जनसंपर्क के दौरान विधायक लखन घनघोरिया जी ने कहा कि मंहगाई, बेरोजगारी और गरीबी से परेशान जनता ने इस बार कांग्रेस को जिताने का स्वयं समर्थन में साथ-साथ चल पड़ी। झूठी फरेब और तानाशाह सरकार को उखाड़ फेकने जनता ने जोशीले नारे लगाए। इस दौरान क्षेत्र के पार्षद प्रमोद पटेल, शफीक हीरा, वृद्धावन कुशवाहा, इस्तियाक अंसारी, ताहिर अली, विजय पटेल, रईस अंसारी, मुनव्वर अंसारी, शैलेष रजक, पप्पू पटैल, हीरालाल रजक, सौरभ कनौजिया, भूरे चच्चा, इमरान मंसूरी मिहीलाल रजक, दिलशाद, प्रकाश पटेल, शकील, असरफ गोलू, सलमान, रियाज, जफ्फार, अमान, प्रियका केशरवानी, राधा बाई आदि कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित थें।