नर्मदा आरती में आमंत्रण पत्र का विमोचन

जबलपुर दर्पण। संस्कारधानी जबलपुर, माता नर्मदा के प्रवाह क्षेत्र में निवासरत सभी जन और समस्त सनातन प्रेमियों के लिए यह विशेष गौरव और सौभाग्य का अवसर है कि 15 अप्रेल 2024 से 23 अप्रेल 2024 तक माता नर्मदा के दक्षिण तट(ग्वारीघाट) ग्राम मंगेली की मंगल भूमि पर नव चंडी यज्ञ और श्री राम कथा का आयोजन हो रहा है।
अपनी तरह का यह अभूतपूर्व,अनुपम और विशिष्ट आयोजन है। जिसका आज आमंत्रण पत्र का विमोचन महाआरती ग्वारीघाट में किया गया
इस धर्मानुष्ठान आयोजन में देश के विभिन्न आश्रमों से लगभग 2000 तपस्वी, महात्यागी,साधु-संतों और सन्यासियों का समागम हो रहा है। परम् पूज्य गुरुदेव श्री श्री 1008 विष्णु दास महत्यागी के आशीर्वाद स्वरूप महामंडलेश्वर पूज्य श्री श्री1008 श्री लाल दास जी महात्यागी की प्रेरणा एवम महंत श्री घनश्याम दास महात्यागी गोकर्ण महराज .के मार्गदर्शन और सभी ग्राम वाशियो और भक्तो के सद्प्रयासों से यह धर्मानुष्ठान आयोजन सम्पन्न होगा।
इस धर्मानुष्ठान आयोजन में आप सपरिवार,इष्ट मित्रों सहित उपस्थित होकर धर्मानुष्ठान में सहभागी बनें और अभूतपूर्व पुण्य लाभ अर्जित करें।



