जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
तैराकी वाटर पोलो प्रशिक्षण शिविर भंवरताल स्वीमिंग पूल में शुरू

जबलपुर दर्पण। खेल एवं युवक कल्याण विभाग के तत्वावधान में जिला खेल अधिकारी आशीष पाण्डे के निर्देशन में ग्रीष्मकालीन तैराकी, वाटर पोलो प्रशिक्षण शिविर नगर निगम स्वीमिंग पूल भंवरताल जबलपुर में प्रारम्भ हुआ, आज नगर निगम खेलअधिकारी राकेश तिवारी एवं जिला तैराकी संघ जबलपुर के अध्यक्ष संजय पटेल ने तैराकी प्रशिक्षण शिविर निरिक्षण किया, प्रशिक्षक- शिवम पटेल, आशीष पटेल, महिला प्रशिक्षक श्रीमति तुलसा पटेल तैराकी शिविर में लगभग 80 बालक-बालिका प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है, यह जानकारी सुनील कुमार पटेल सचिव जिला तैराकी संघ ने दी है।