“फेडरेशन कप डाॅज बाॅल प्रतियोगिता में भाग लेने महिला पुरुष की टीम रवाना

जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेश डॉज बॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि पटेल सचिव संजय रणनावरे एवं संयुक्त सचिव डॉक्टर प्रसन्नजीत चटर्जी द्वारा अवगत कराया की दिनांक 15/5/2024 से 17/5/2024 तक रामाकुंडम तेलंगाना में फेडरेशन कप डॉज बॉल प्रतियोगिता पुरुष एवं महिला वर्ग आयोजित की गई है एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष टीम मैनेजर प्रदीप पटेल ने बताया फेडरेशन कप प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु विगत दिवस राज्य स्तरीय डॉज बॉल चयन प्रतियोगिता का किया गया था जिसमें मध्य प्रदेश महिला वर्ग टीम इस प्रकार खुशबू , पाखी सरकार, अमीषा, समीक्षा, पार्वती, आयुषी,भूमिका रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय अवंतिका शुक्ला, रेखा धुर्वे, वैशाली है टीम मैनेजर प्रदीप पटेल व कोच सतेन्द्र कुमार जबकि पुरुष वर्ग में सुदर्शन लोवंशी ,प्रमोद पटेल, अवनीश अहिरवार, युग बर्मन, समर्थ,पंकज पटेल, राज बोरासी, शिवम् शर्मा, अश्विन अभिज्ञ जैन, ऋतिक, दिव्यराज पाटीदार है टीम के मैनेजर आरिफ खान कोच शिवानी होगी इस टीम के चयन पर मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ के सचिव दिग्विजय सिंह, बॉक्सिंग के टेक्निकल ऑफीसर वीरेंद्र सिंह ठाकुर, आईटीआई के प्राचार्य श्री सुनील लालावत, नारायण कोष्टा,महाकौशल कॉलेज की स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉक्टर ज्योति जुनगरे, ऑडिटर एसोसिएशन के विजय चौधरी, सचिन यादव अपाक्स संगठन के राजेंद्र कनौजिया, राजकुमार यादव, सुखराम विश्वकर्मा, दिलीप सेन, कौशल विकास कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष रामप्रसाद खनाल, योगेश ठाकरे, टाइगर स्पोर्ट्स क्लब के प्रभात पटेल, रविन्द्र सिंह ठाकुर, आदित्य पटेल, विक्की चौरसिया, मुकेश पटेल, मोहन बर्मन, राजा ने हर्ष व्यक्त किया।