राइट टाउन स्टेडियम में जनता से पैसों की वसूली पर संभागायुक्त जवाब दें:आयोग
जबलपुर दर्पण। शहर के राइट टाउन स्थित पं. रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में आने वाले व्यक्तियों और नागरिकों को माॅर्निग-वाॅक करने के लिये शुल्क मांगने का मामला सामने आया है। गरीब छात्र-छात्राओं, खिलाड़ियों और आम नागरिकों से स्टेडियम के मैंटेनेंस के नाम पर माॅर्निग वाॅक और अन्य फिजिकल ट्रेनिंग के लिये शुल्क मांगा जा रहा है। शुल्क नहीं देने पर उन्हें स्टेडियम में एंट्री नहीं दी जा रही है। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी फरजाना मिर्जा ने बताया कि, समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार के आधार पर मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग की मुख्य पीठ भोपाल में अध्यक्ष मनोहर ममतानी व सदस्य राजीव कुमार टंडन ने मानव अधिकारों के हनन का मामला मानकर, जबलपुर संभाग के आयुक्त (राजस्व) से मामले की जांच कराकर, राइट टाउन स्टेडियम में प्रातः एवं शाम को वाकिंग के लिये आ रहे व्यक्तियों को निःशुल्क प्रवेश की सुविधा आवश्यक शर्ताे सहित दिये जाने के सम्बन्ध में की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है। साथ ही स्टेडियम के 5 किमी की परिधि में रहवासियों/वाकर्स के लिये क्या कोई वैकल्पिक पार्क इसके लिये उपलब्ध है यह भी स्पष्ट करने के आदेश दिए हैं।