वायु सेवा के संघर्ष में वरिष्ठ नागरिक भी शामिल
जबलपुर दर्पण। जबलपुर को बेंगलुरु, चेन्नई, पुणे, अहमदाबाद, कोलकाता,आदि शहरों से वायु मार्ग से जोड़ने हेतु अनवरत चल रहे वायु सेवा संघर्ष समिति के आंदोलन में वरिष्ठ नागरिक भी सक्रियता के साथ नजर आ रहे हैं। आज वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित अनेकों संस्थाओं की एक बैठक समिति द्वारा आयोजित की गई जिसमें बड़ी संख्या में हमारे वरिष्ठ जनों ने जबलपुर को पूर्व की भांति उक्त शहरों से फ्लाइट कनेक्टिविटी की मांग की।
समिति के संयोजक हिमांशु खरे ने इस अवसर पर बताया कि जबलपुर में गुणवत्ता युक्त उच्च शिक्षा तथा नौकरी के रोजगार के अच्छे सुनहरे अवसर की कमी के चलते बहुत बड़ी संख्या में युवा वर्ग शिक्षा एवं रोजगार के लिए अन्य शहरों में पलायन करता है और रह जाते हैं उनके माता-पिता जो की अपने बच्चों के भविष्य के लिए उन्हें बाहर भेजना मजबूर होते हैं।
समिति के सदस्य शंकर नागदेव, गीता शरत तिवारी, बसंत मिश्रा, अरुण पवार, दीपक सेठी, प्रीति चौधरी, ने कहा की उचित वायु सेवा के अभाव में सीनियर सिटीजंस का अपने बच्चों से मिलना मुश्किल हो जाता है जहां एक उम्र एवं अवस्था में रेल एवं सड़क मार्ग से यात्रा करना अनुकूल नहीं हो पाता वही वायु सेवाएं न होना परेशानी को बढ़ाती है।
बैठक में उपस्थित जनों ने बताया की वे इस महत्वपूर्ण जन आंदोलन का हिस्सा हैं तथा जबलपुर के वरिष्ठ नागरिक गण इस संघर्ष में अपना यथासंभव योगदान दे रहे हैं
बैठक में सेवानिवृत पुलिस अधिकारी संघ के राजेश तिवारी, अखिल वर्मा, डी एल तिवारी, अशोक तिवारी, चंद्र प्रकाश दुबे, जादूगर एस के निगम, पी एस राजपूत, टी के रायघटक, आर पी चौबे, डी के सिंह, एम एल अग्रवाल, जी एस सोनकर, संतोष श्रीवास्तव, कुंदन सिंह नेगी, यू के लाहिरी आदि उपस्थित थे।