जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

कलेक्टर द्वारा प्रायवेट शिक्षण संस्थाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई पर सर्व स्वर्णकार महिला उत्थान ने आभार किया व्यक्त

जबलपुर दर्पण। कलेक्टर जबलपुर के द्वारा किये जा रहे प्रायवेट शिक्षण संस्थाओं की कार्यवाही का समर्थन एवं प्रत्येक समाज के बीच उक्त कलेक्टर जबलपुर के कार्यों के प्रचार-प्रसार एवं सहयोग हेतु “नया उजाला एवं नया सबेरा जागरूकता अभियान का प्रारंभ माननीय कलेक्टर महोदय द्वारा विगत दिनों प्रायवेट शिक्षण संस्थाओं के विरूद्ध जिस प्रकार कार्यवाही कर प्रत्येक जनमानस में उनके प्रायवेट शिक्षण संस्थाओं के कार्यों से जिस प्रकार संरक्षण प्रदान किया जा रहा है उक्त कार्यों की गति धीमी न पड़े साथ सभी सामाजिक संस्थायें व जबलपुर की पब्लिक प्रशासन के साथ खड़ी रहे ताकि प्रायवेट शिक्षा क्षेत्र में उक्त सुधार निरंतर जारी रहे इस हेतु प्रत्येक व्यक्ति का कर्त्तव्य है कि वह प्रशासन का सहयोग करें और आपने सवैधानिक अधिकारों का प्रयोग कर शिक्षण संस्थाओं को शासन का नियमानुसार कार्य करने एवं जानकारी प्राप्त करें क्योंकि जब हम सब जागरूक होंगे तभी उक्त जटिल हो चुकी व्यवस्था में सुधार हो पायेगा साथ ही संस्कारधानी का उदाहरण प्रदेश ही नहीं अपितु देश में नई दिशा देने के लिए याद किया जायेगा। उक्त उद्देश्य की पूर्ति हेतु “सर्व स्वर्णकार महिला उत्थान समिति मध्यप्रदेश द्वारा एक अभिनव अभियान नया उजाला नया सबेरा जागरूकता-2- एवं सहभागिता अभियान प्रारंभ किया जा रहा है, नया उजाला एवं नया सबेरा अभियान के उद्देश्य -1, माननीय कलेक्टर जबलपुर द्वारा जो भी जानकारी अभिभाकों द्वारा स्कूल से मांगी जानी चाहिए उसकी जानकारी से हर अभिभावक को सूचना क्रांति एवं सामाजिक व विभिन्न संगठनों को साथ लेकर जागरूकता कार्यक्रम, 2. किसी भी प्राइवेट स्कूल द्वारा मनमानी की जाती है किसी बच्चे या अभिभावक को परेशान किया जाता है उसकी सूचना एकत्रित कर उसकी जानकारी प्रशासन तक पहुंचाना साथ ही एक संगठन के रूप में अभिभावक का साथ देना, 3. सूचना के अधिकार अधिनियम का उपयोग कर निजी स्कूलों की नियमावली की जानकारी एकत्र करना जिसमें वे नियमानुसार फीस, ड्रेस व सुविधायें बच्चों को प्रदान कर रहे है, इस और एक आठ सदस्यीय अधिवक्ता टीम का गठन करना, 4. समय-समय पर स्कूलों के संचालक से मिलकर एक स्वयं सेवी संस्थान के महिला बाल संरक्षक अधिनियम के तहत प्राप्त अधिकारों के तहत स्कूल संचालकों से नियमानुसार शिक्षण संचालक की जानकारी प्राप्त करना, 5, एक अभियान चलाकर गरीब बच्चों के लिए जो भी व्यक्ति अपनी स्वेच्छा से पुराने स्कूल यूनिफार्म बैग या अन्य सामग्री या गरीब वर्ग के बच्चों की कुछ सहायता करना चाहता है तो उसकी सूची तैयार कर उक्त गरीब परिवार के बच्चे की मदद में सहयोग प्रदान करना, 6, माननीय कलेक्टर महोदय के प्रयासों को मध्यप्रदेश में स्थित संगठन के सभी प्रतिनिधियों के माध्यम से सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में इस प्रकार की व्यवस्था लागू हो इस हेतु कार्य योजना बनाना।7, माननीय कलेक्टर जबलपुर द्वारा किये जा रहे अभिनव कार्य और उन्हें उक्त कार्य में मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव का सहयोग दिये जाने के लिए जबलपुर के सभी विधायकों एवं सांसद को मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा मिलकर किया जाना, इस प्रकार अनेक आगामी कार्ययोजना और बनाई जायेगी साथ ही हमारी सर्व स्वर्णकार महिला उत्थान समिति जो निरंतर 7 वर्षों से सामाजिक कार्यों में लगी है सर्व स्वर्ण कार सामाजिक महिला उत्थान समिति की बैठक, वंदे मातरम चौक, समदरिया मॉल के पास, अंबर फूड कोर्ट रेस्टोरेंट में आयोजित की गई, बैठक के दौरान अध्यक्ष श्रीमती मंजू सोनी, पूजा सोनी, खुशबू सोनी, सीमा सोनी, मधु सोनी, स्नेहा सोनी, सुरुचि सोनी, सुरभि सोनी, भारती अग्रवाल, ज्योति शुक्ला, ज्योति कोल, अंजली बावरिया, प्रभात सक्सेना, एडवोकेट पंकज सोनी, लक्ष्मण दास स्वर्णकार, अशोक सोनी, खुशबू गुप्ता आदि मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page