ग्रीष्मकालीन जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता हुई सम्पन्न
जबलपुर दर्पण। एकेडमी के संस्थापक राजकुमार यादव एवं आयोजक सचिव जयराज चौधरी ने बताया कि मानव क्रीड़ा एवं कला अकादमी ऑफ इंडिया एवं जबलपुर ताइक्वांडो यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय ग्रीष्मकालीन जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2024 का आयोजन रॉक फोर्ड फाउंडेशन स्कूल मदन महल जबलपुर में सम्पन्न कराई गई जिसमें मुख्य रूप से प्रेमनगर बंगाली कालीबाड़ी मार्शल आर्ट एकेडमी, मानकुवॉरी हंसा हायर सेकंडरी स्कूल बरेला, बिलहरी मार्शल आर्ट एकेडमी, श्रीजानकी रमण महाविद्यालय मार्शल आर्ट एकेडमी के खिलाड़ी 65 खिलाड़ियों ने भाग लिया । प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मिलन मुखर्जी अध्यक्ष प्रेमनगर बंगाली कालीबाड़ी समिति, उत्कर्ष गुप्ता संचालक रॉक फोर्ड सोफ्टसोल कम्प्यूटर एकेडमी, नीरज कुमार स्पोर्ट्स डायरेक्टर (NIEDSSC), एस.मसीह संचालक मानकुवॉरी हंसा हायर सेकंडरी स्कूल बरेला,ई.एस.जोसवा प्राचार्या मानकुवॉरी हंसा हायर सेकंडरी स्कूल बरेला,जोसना मुखर्जी, कैप्टन आलोक त्रिवेदी अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत महाकौशल समिति जबलपुर, लवकेश उपाध्याय थाना प्रभारी मंचासीन रहे । मनचासीन अतिथियों का स्वागत एकेडमी के संस्थापक अंतराष्ट्रीय मार्शल आर्ट प्रशिक्षक राजकुमार यादव, आयोजक सचिव जयराज चौधरी, शिवानी बेन ने फूल मालाएं पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया । उक्त प्रतिस्पर्धा में बंगाली कालीबाड़ी मार्शल आर्ट ने 23 स्वर्ण पदक,10 रजत पदक ,4 कांस्य पदक अर्जित कर ओवरऑल टीम चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया वहीं मानवकुंवारी हंसा हायर सेकंडरी स्कूल बरेला ने उपविजेता रहा। प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में निर्णायक मण्डल की भूमिका सुश्री शिवानी बेन, मोहित यादव, मानवराज यादव,अशिता रॉय , वैष्णवी उपाध्याय, अभिषेक पटेल ने निभाई । मनचासीन अतिथियों ने खिलाड़ियों को पदक पहनाकर एवं निर्णायक मण्डल की भूमिका निभा रहे रेफरियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया । प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मानव क्रीड़ा एवं कला एकेडमी ऑफ इंडिया के संस्थापक राजकुमार यादव एवं आयोजक सचिव जयराज चौधरी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित कर आभार व्यक्त किया ।