झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने कलेक्टर को बुजुर्गों की पेंशन पुनः प्रारंभ करने का पत्र सौंपा
जबलपुर दर्पण। भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉक्टर अखिलेश खंडेलवाल जी के निर्देशानुसार झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जबलपुर ग्रामीण जिला संयोजक बाबू सिंह ठाकुर ने सहायक अधीक्षक अंकिता जैन को ज्ञापन सोपते हुए बताया कि आधार अपडेशन के बाद बुजुर्गों की पेंशन अचानक रोक ली गई है जिससे पात्र पेंशनधारी परेशान हो रहे हैं। उनके बीच भ्रामक भ्रांति भी फैल रही है कि कहीं हमारी पेंशन हमेशा के लिए रोक न दी जाए। एक लाख पेंशनधारी बुजुर्गों का पुनः पंजीयन कराकर उनकी पात्रता परीक्षण के उपरांत पुनः पेंशन प्रारंभ किए जाने की बात अधिकारियों द्वारा की जा रही है। इसका संज्ञान लेकर सहायक अधीक्षक अंकिता जैन को पत्र सौंपकर ध्यानाकर्षण करवाया। जिसमे भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक दीपक नाहर ने बताया कि प्रदेशभर के पेंशनधारी बुजुर्गों की पेंशन पुनः शीघ्र प्रारंभ की जानी चाहिए। प्रशासन के संबंधित अधिकारियों को घर-घर जाकर अथवा शिविर लगाकर पात्र बुजुर्गों का पुनः पंजीयन शीघ्र ही कराया जाना चाहिए। उन्होंने आव्हान किया कि इस विषयक झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेशभर में जिला मुख्यालय पर कलेक्टर का ध्यानाकर्षण करवाएगा। कलेक्टर महोदय जी ने भरोसा दिलाया कि झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ द्वारा सौंपे गए ध्यानाकर्षण पत्र को बुजुर्गों की पेंशन जल्द से जल्द चालू की जाएगी।पत्र सोपने के दौरान भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक दीपक नाहर,जिला संयोजक ठाकुर बाबू सिंह,जिला सह संयोजक अनंत पाण्डे,अरुण बंशकार,आदर्श ठाकुर,अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।