जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

इमामबाड़ो मे हाजरी पेश करने पहुंचे अक़ीदतमंद

जबलपुर दर्पण। मुहर्रम की पहली तारीख पर हिंदु मुस्लिम मुजावरो के इमामबाड़ो मे अक़ीदतमंदो का हाजरी पेश करने का सिलसिला शुरु हो गया है। मुहर्रम की एक तारीख को शहर के सभी इमामबाड़ो मे नजरों न्याज़ पेश की गई। मुहर्रम की पहली तारीख को नया मुहल्ला मे भी बाद नमाज मगरिब फ़िदायने शहीदाने हुसैन कमेटी द्वारा परचम कुशाई का आयोजन किया गया। शुरुआत मे नात शरीफ और सालातो सलाम पेश किया गया । जिसके बाद परचम कुशाई की गई। इस दौरान हाफ़िज़ सिराजुल हसन, हाफ़िज़ इम्तियाज़, पप्पू वसीम खान, सलीम नूरी गुड्डू नबी आदि मौजूद रहे। उपनगरिय क्षेत्र सदर मे चांद रात के मौेके पर गली नंबर 9 में स्तिथ ताजिया मे नजरों न्याज़ पेश की गई । जिसके बाद बैंड बाजों पर मुहर्रम की धुन बजाई गई। इस मौक़े पर अकबर खान सरबर, दिन्नू बाबा, अकील बाबा, सूरज घनघोरिया बाबा,बंटू बाबा, असमत हुसैन , मसूद अली, यूनुस भाई मौजूद रहे। पहली तारीख पर हसनी हुसैनी सोसाईटी के तत्वधान मे सूपाताल कर्बला में परचम कुशाई का एहतेमाम किया गया और लंगर ए आम का एहतेमाम किया गया। सैकड़ो अक़ीदतमंदो ने परचम कुशाई मे शिरकत की। सोसाईटी प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सोहैल ने तमाम अक़ीदतमंदो का शुक्रिया अदा किया। बैदरा मुहल्ला मे भी बज्मे सुल्तानी की जानिब से परचम कुशाई का एहतेमाम किया गया। सूफ़ी निजाम बाबा ने परचम कुशाई मे शिरकत किये लोगों का शुक्रिया अदा किया।

जिक्रे शाहदतेन – मुस्लिम बहुल क्षेत्रों मे मुहर्रम की पहली से ही जिक्रे शाहदतेन का एहतेमाम किया जाने लगा है। इसी कड़ी मे मुहर्रम की दूसरी तारीख को मुजावर मुहल्ला कादरी नगर मे मुतवल्ली सैयद कादिर अली कादरी की सदारत व अल्हाज इंजिनियर खलील शाह की हिमायत मे जिक्रे शाहदतेन का एहतेमाम किया गया है। मुस्लिम बहुल क्षेत्रों मे भी जगह जगह जिक्रे शाहदतेन का एहतेमाम किया जाने लगा है।

व्यवस्थाओं की मांग- मुस्लिम समाज के हाजी कदीर सोनी , हाजी मकबूल अहमद रजवी, हाजी शेख ज़मील नियाज़ी, पप्पू वसीम खान, मतीन अंसारी , ने मुहर्रम के दौरान साफ सफाई, जल आपूर्ति एवं विधुत प्रवाह निर्बाध रूप से जारी करने की मांग की है। इसके साथ ही शहादत के पर्व मुहर्रम को शालीनतापूर्वक अक़ीदत मुहब्बत कौमी एकता के साथ मनाने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page