जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के हाल बेहाल, खानापूर्ति के लिए संचालित हो रहे केंद्र
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिलेभर में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है, स्वास्थ्य सेवाएं इन दिनों चरमराई हुई है। गौरतलब है कि कथित स्वास्थ्य सेवाएं देने वाली केंद्र तो खानापूर्ति के लिए ही संचालित हो रहे हैं, जिससे इलाज करवाने पहुंचे ग्रामीणों को निराशा ही हाथ लग रही है। गौरतलब है कि आदिवासी बाहुल्य जिला डिंडोरी में इलाज के अभाव में गरीब लोग भी निजी अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं, कारण की जिले भर में सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल है। जानकारी अनुसार जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर हर साल करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं, बावजूद व्यवस्थाओं में बदलाव होती नजर नहीं आ रही है। ताजा मामला समनापुर जनपद के कंचनपुर गांव में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र से सामने आया है, जहां कई दिनों तक पदस्थ स्वस्थ कर्मी नहीं पहुंचते, जिससे लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा। बताया गया कि ग्रामीण अंचलों में सरकारी अस्पतालों से लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं का लाभ नहीं मिलने से झोलाछाप डॉक्टर अपनी दुकानें खोल रखे हैं, जो लंबे समय से फलफूल रहा है। ग्रामीणों ने अंचलों के स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करवाकर लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई है।