केसरिया थीम पर मिस वुमन्स का खिताब मिला साधना झा को

जबलपुर दर्पण। वी वुमन्स कम्युनिटी जबलपुर ने बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में महिलाओं का उत्साह बनाए रखने के लिए जश्न रेस्टारेंट भंवरताल में केसरिया क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया था। कार्यक्रम का नेतृत्व शबनम आलम और हर्षिता जिग्यानी ने किया । जिसमें केसरिया रानी, केसरिया जोड़ी, परिधानों की थीम पर तैयार होकर पहुंची महिलाएं किसी ने पीले फूलों का आभूषण बनाकर पहना तो कोई केसरिया सूट में पीले रंग की पर्स और दुपट्टा ओढ़कर सेलीब्रेशन किया । गेम खेले अंताक्षरी का आनंद लिया म्यूजिक धुनों पर थिरकाए कदम और रील बनाकर किया खूब एंज्वाय इस अवसर पर शबनम आलम, हर्षिता, रुद्राणी, साधना झा, लक्ष्मी ठाकुर, लता पिल्लै, शशि सराफ, अनिता जायसवाल, मीना सिंह, कार्यक्रम में सभी महिलाओं का विशिष्ट योगदान रहा।



