जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
वार्ड में संजीवनी क्लीनिक खोलने पार्षद ने निगमायुक्त को दिया ज्ञापन
जबलपुर दर्पण। आधारताल स्थित अति पिछड़ा संजय गांधी वार्ड के अंतर्गत राजीव नगर मे शासकीय भूमि खसरा नंबर 191/1 मे संजीवनी क्लीनिक निर्माण कराने के लिए वार्ड के कांग्रेस पार्षद कलीम खान नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि संजय गांधी वार्ड में विगत 2 वर्ष से संजीवनी क्लीनिक स्वीकृत है, किन्तु आज तक स्थापित नहीं की गई। पार्षद कलीम खान ने बताया कि पिछड़ा वार्ड होने से वार्ड के रहवासी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं, उन्होंने प्रशासन से जनहित में संजीवनी क्लीनिक का निर्माण कर प्रारम्भ किये जाने की मांग की।