शहीदों के नाम रक्त दान
जबलपुर दर्पण। भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस के समारोह के अवसर पर जबलपुर ब्लड डोनेशन समिति के द्वारा बड़ी मात्रा में रक्तदान किया गया। जबलपुर ब्लड डोनेशन सोसायटी खमरिया सेवा समिति का कहना है की हम बॉर्डर पर जाकर देश की सेवा नहीं कर पा रहे हैं । पर भारत माता की सेवा हम अपना रक्तदान करके अपने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इसी विचारधारा के साथ आज जबलपुर ब्लड डोनेशन सोसायटी खमरिया सेवा समिति ने कहा कि हमारा काम लोगो को रक्त दान के प्रति जागरूक करना भी है।जिससे डेंगू और थैलीसीमिया जैसी बीमारी से समाज में डर न फैले। और लोग रक्त दान करने के लिए आगे आए।गौ माता चौक स्थित जबलपुर ब्लड सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया । जिसमें मुख्य रूप से जबलपुर ब्लड डोनेशन समिति के रक्तबीर राम रतन विनोदिया अभिलाष शर्मा मनदीप कुमार, गौरव चंचलानी, संजय साहू, संजय कुचवंधिया, ब्रजमोहन सिंह, अखिलेश कु. शर्मा , सुरेंद्र कुमार , रामलाल बर्मन, राहुल पटेल, सत्यम सराफ, तारकेश्वर प्रसाद, श्रीमति अखिलेश साहू जी एवं आदि लोगो ने रक्त दान किया। रक्तदान शिवीर में रक्तवीर सावन सेन सुनील राजपूत रॉकी सेन सुदेन तिवारी चंचल सेन रूपेश ब्रम रवीश अरोरा, आंनद सोनी,उमेश पटले,उज्ज्वल चौबे,अनिता पटेल, मितेन्द्र गुप्ता उपस्थित थे