भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को प्रभारी मंत्री बनने पर दी बधाई
जबलपुर दर्पण। भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक दीपक नाहर, जबलपुर ग्रामीण जिला संयोजक बाबू सिंह ठाकुर और जिला पदाधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा को जबलपुर का प्रभारी मंत्री बनने पर उनका स्वागत कर बधाई दी।
इस अवसर पर, जिला सह संयोजक आशीष शुक्ला ने प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा जी को जबलपुर आगमन पर झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की ओर से एक ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने आग्रह किया कि प्रदेश संयोजक डॉ. अखिलेश खंडेलवाल को मुख्य धारा में सेवा करने का अवसर दिया जाए। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि डॉ. खंडेलवाल ने विधानसभा और लोकसभा चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, विशेषकर झुग्गी बस्तियों में जाकर भाजपा के वोट प्रतिशत को बढ़ाने में योगदान दिया है।
दीपक नाहर ने प्रभारी मंत्री से कहा कि यदि भाजपा संगठन डॉ. अखिलेश खंडेलवाल को मुख्य धारा में काम करने का अवसर प्रदान करता है, तो इससे संगठन को न केवल लाभ होगा, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश में हजारों नए कार्यकर्ता भी जुड़ेंगे। इस मौके पर प्रदेश सह संयोजक दीपक नाहर, ग्रामीण संयोजक ठाकुर बाबू सिंह, जिला सह संयोजक आशीष शुक्ला, अजय अधिकार, संतोष चक्रवर्ती, छोटू चौबे और झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अन्य कनिष्ठ एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।