ऑनलाइन कंपनियों से स्पर्धा में उतरे मैन लाइन (खुदरा व्यापारी) दुकानदार
जबलपुर दर्पण। जबलपुर के समदड़िया मॉल, सिविक सेंटर में आज से कंप्यूटर और मोबाइल का चार दिवसीय मेला प्रारंभ हुआ, जिसका उद्घाटन जबलपुर मोबाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक सेठी, बजाज फाइनेंस के ज़ोनल सेल्स मैनेजर (ZSM) बिजेंद्र सिंह, और एरिया सेल्स मैनेजर (ASM) प्रवेश पांडे द्वारा किया गया। इस आयोजन में वीवो कंपनी के ज़ोनल सेल्स मैनेजर हेमंत त्रिवेदी, जसपाल जी, और वीवो हेड ऑफिस टीम से प्रियंका पांडे भी उपस्थित थीं।
मेले में बजाज फाइनेंस ने ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर की घोषणा की, जिसमें ₹2000 का कैशबैक और प्रत्येक दुकानदार की ओर से रिटर्न गिफ्ट्स शामिल हैं। बजाज फाइनेंस के बिजेंद्र सिंह ने बताया कि यह मानसून उत्सव इलेक्ट्रॉनिक मेला 16 से 19 अगस्त तक चलेगा, और इस तरह के मेले का आयोजन भारत में पहली बार जबलपुर से शुरू हुआ है।
बजाज फाइनेंस ने इस अवसर पर एक अनोखी पहल की घोषणा की, जिसके तहत भारत के किसी भी ग्राहक को जबलपुर से मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम की फाइनेंसिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस मेले में जबलपुर के प्रमुख कंप्यूटर और मोबाइल दुकानदारों जैसे धर्मेन्द्र इलेक्ट्रोनिक्स, आई नेक्स्ट, ही एंड शी, सागर मोबाइल, कंप्यूटर विजन, जय कंप्यूटर, और अन्य इलेक्ट्रॉनिक दुकानदारों ने अपने स्टॉल लगाए हैं।
मैन लाइन (खुदरा व्यापारियों) की अपील: “देखें, परखें, टच एंड फील करें, फिर खरीदें सामान”
मेले में जबलपुर के मैन मार्केट के दुकानदारों ने शहरवासियों से विशेष अपील की है कि वे इस मेले में एक बार अवश्य आएं और ऑनलाइन खरीदारी से पहले स्थानीय व्यापारियों द्वारा दी जा रही ऑफर्स को अवश्य देखें। उनका आग्रह है कि ग्राहक पहले उत्पाद को देखें, उसे परखें, और फिर सामान की खरीदारी करें, ताकि वे एक बेहतर और संतुष्टिपूर्ण खरीदारी अनुभव प्राप्त कर सकें।