राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जबलपुर महानगर द्वारा गुणवत्ता संचलन एवं शारीरिक कार्यक्रम का आयोजन

जबलपुर दर्पण। प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी संघ स्थापना दिवस एवं विजयादशमी उत्सव के अवसर पर जबलपुर महानगर (नर्मदा, कृषि आयुध भाग) में गुणवत्ता संचलन एवं शारीरिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह श्री अरुण कुमार जी मुख्य वक्ता एवं प्रसिद्ध उद्योगपति सुमित कालिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। यह कार्यक्रम 9 अक्टूबर, रविवार को दोपहर 2:30 बजे से जबलपुर शहर के वेटेनरी कॉलेज परिसर में आयोजित किया जाएगा। संचलन का मार्ग बास्केटबॉल मैदान – कोबरा कैंटीन – भारत माता चौक- शिवाजी मैदान – माल रोड – टैगोर गार्डन – समन्वय चौक – एंपायर टॉकीज – वेटरनरी कॉलेज। पार्किंग स्थल दो स्थानों पर होगा वीसी ऑफिस के सामने टू व्हीलर की पार्किंग होगी फोर व्हीलर की पार्किंग बास्केटबॉल मैदान पर होगी



