जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

संत रामगिरी नामक व्यक्ति द्वारा पैगम्बरे इस्लाम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का चौतरफा किया विरोध

जबलपुर दर्पण । नासिक में तथाकथित संत रामगिरी नामक व्यक्ति द्वारा पैगम्बरे इस्लाम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का चौतरफा विरोध किया जा रहा है। इसी कड़ी में जबलपुर में मुफ्ती-ए-आजम मध्य प्रदेश हजरत मौलाना मुहम्मद मुशाहिद रजा कादरी व नायबे मुफ़्ती ए आजम मध्य प्रदेश सूफ़ी जियाउल हक़ कादरी की कयादत में मुस्लिम जनप्रतिनिधि मंडल ने जबलपुर एसपी को ज्ञापन सौंपकर एफआईआर दर्ज किए जाने और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान मुफ्ती-ए-आजम मप्र ने बताया कि तथाकथित संत रामगिरी की आपत्तिजनक टिप्पणी से इस्लाम धर्म के मानने वालों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। जिससे मुस्लिम समाज में आक्रोश व्याप्त है। टिप्पणी से सांप्रदायिक सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। संत ने इस्लाम विरोधी आचरण का प्रदर्शन किया है। जिसकी घोर निन्दा करते हैं। इसके लिए रामगिरी पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति किसी की भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने से परहेज करे। एसपी को सौंपे गए ज्ञापन में मुस्लिम जनप्रतिनिधि मंडल ने संत रामगिरी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 153क, 295क एवं 505 (2) एवं अन्य धाराओं में अपराध दर्ज किए जाने की मांग की है। ज्ञापन के दौरान प्रमुख रूप से उपस्तिथ समाज के हाजी कदीर सोनी साहब , मौलाना जियाउर्रहमान रज़ा साहब , मौलाना इम्तियाज़ कादरी साहब, मौलाना अब्दुल रहमान साहब , मौलाना अकबर मिशवाही साहब , मतीन अंसारी , पप्पू वसीम खान, सरदार अख़्तर अंसारी , शफीक हीरा , वकील अंसारी , नवी अहमद गुड्डू , याकूब अंसारी , ताहिर अली , ताहिर खान , राजू लईक , यासीन खान , अशरफ मंसूरी , तोशीफ चंकी , डाक्टर शमीम शाह , मुबारक अली कादरी , शादाब अंसारी , नवाज़ अंसारी , हसन खान सहित मुस्लिम समाज सैकड़ो लोग उपस्तिथ रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page