धूमधाम से मनाया कृष्ण जन्मोत्सव

जबलपुर दर्पण । ग्राम पौड़ी राजघाट कटंगी में चल रहे असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण व महापुराण रुद्राभिषेक में चौथे दिवस पर भगवान कृष्ण जी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुजन आयोजन में शामिल हो रहे हैं। सुबह 7 बजे से भक्त शिवलिंग निर्माण कार्य में लग जाते हैं। विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम यहां चल रहे हैं। दूर दूर से भक्तों का तांता लगा रहता है। बता दें कि पौड़ी राजघाट कटंगी में असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण और रुद्र महायज्ञ ब्रम्हलीन संत पंडित देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी करवाते थे अब उनके पुत्र पंडित ग्रहस्थ संत डॉ अनिल शास्त्री जी (बड़े भैया) के सानिध्य में यह रुद्र महायज्ञ एवं श्री मद भागवत महापुराण का आयोजन किया जा रहा है।



