कन्हैया की छठी पर्व का आयोजन भव्यता के साथ हुआ सम्पन्न
जबलपुर दर्पण। राधा कृष्ण मंदिर समिति के संयोजक वृन्दावन कुशवाहा विगत अनेक वर्षों से जन्माष्टमी एवम छठ पर्व का को मनाते आ रहे हैं।उसी तारतम्य में शनिवार को बाल गोपाल कृष्ण की छठ पर्व पर विशाल जनसमूह गोहलपुर की कुंज गलियों से मनमोहक ,सम्मोहित करने वाले लड्डूगोपाल को बाबा नन्द जी टोकरी को सर पर धारण करते हुए भ्रमण पर निकल पड़े।
बगधियो में माता पार्वती भगवान शंकर, भगवान कृष्ण की गोपियों बाल सखा ,मित्र सुदामा सवार रहे।
नगरवासियों के मनोरंजन हेतु पालकी , हाथी,घोड़ा, लिल्लील घोड़ी,मोर, ढ़ोल, नगाड़े,बेंड बाजा साथ ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा बाल गोपाल की संगीत मय लीला के गीत गाये जा रहें थे।
कुंज गलियों के घर-घर से फूलों की बरसात कर बाल गोपाल का स्वागत,सम्मान करते विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल लगाकर जन-जन लाला की सेवा में समर्पित रहा।
बाल गोपाल के नगर भ्रमण पश्चात राधा कृष्ण मंदिर में पुनः विराजमान किया गया।56 भोग में एक पहर का भोग याने सात प्रकार के व्यजंन का भोग लगाया गया साथ नगरवासियों को (बाल भोग को लगभग दो हजार गोप,गोपियों ने )जिमाया गया।
7बजे से भजनों का आयोजन किया गया जो देर रात्रि तक चलता रहा।पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री लखन घनघोरिया भी उक्त आयोजन के साक्षी रहें।राधा कृष्ण मंदिर के संयोजक वृन्दावन कुशवाहा ने श्रीफल, शाल,चुनरी भेंट स्वरूप प्रदान की।
राधा कृष्ण मंदिर के सक्रिय भूमिका में चितरंजन वार्ड के पार्षद प्रमोद पटेल,पप्पू पटेल,चंदन विश्वकर्मा, रतन कुशवाहा, अर्जुन विश्वकर्मा, रितेश कुशवाहा, दीप नारायण त्रिपाठी ,सोनू तिवारी,मुरली दुबे,अजय कुशवाहा, सन्तोष भगत,राजेश कुशवाहा राहुल कुशवाहा दीपू,सूरज रविन्द्र कुशवाहा, ,सौरभ कुशवाहा,राम,मनोज कोस्टा,
अनिल कुशवाहा, पटेल साहब गुरु रांझी अनेकों भक्तगणों की उपस्थिति एवम योगदान रहा।