शस्त्र पूजन हेतु गणेश समितियों को किया आमंत्रित
जबलपुर दर्पण। अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय महामंत्री पं कन्हैया रामकृष्ण तिवारी द्वारा संगठन के संस्थापक अध्यक्ष दिनेश दादा पाटिल जी के दिशा निर्देश पर विजयादशमी पर 12 अक्टूबर 24 दिन शनिवार को दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक खम्बताल मार्केट के सामने सदर जबलपुर विशाल शस्त्र पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होने सभी गणेशोत्सव समितियों को आमंत्रित किया और कन्हैया रामकृष्ण तिवारी ने बताया कि हिन्दू समाज को अपने और अपने परिवार की रक्षा एवं आत्मरक्षा हेतु तथा अपने देश और धर्म के मान बिन्दुओं की रक्षा के लिए संपूर्ण हिन्दू समाज को समय रहते सशस्त्र तैयार रहना होगा इसलिए संपूर्ण हिन्दू समाज सामूहिकता का परिचय देते हुए इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले गणेश समितियों के सदस्यों ने भी आश्वस्त किया कि वे इस भव्य आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में अवश्य सम्मिलित होंगे। इस दौरान पं कन्हैया रामकृष्ण तिवारी,विकास भरद्वाज,आकाश तिवारी,शुभांशु त्रिपाठी,रोशन गौतेल इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।