लक्ष्य प्राप्ति के लिए सुमार्ग पर चलना आवश्यकछात्रों को करना चाहिए हनुमंत आराधना
जबलपुर दर्पण । वर्तमान समय में युवाओं को हनुमान से त्वरित निर्णय क्षमता विकसित करने का ज्ञान लेना चाहिए, सकारात्मक परिणाम के लिए हरिनाम स्मरण करते हुए कार्यों का संपादन करना चाहिए। मां से लिए संस्कार ही बच्चों को उन्नति पथ पर अग्रसर करते हैं क्योंकि माता अंजना के संस्कारो से ही हनुमान जी को राम से मिलने में सहायक हुए,आज हर मां को बच्चों को लक्ष्य प्राप्ति के लिए सुमार्ग पर चलने प्रेरित करना चाहिए जिससे बच्चे राष्ट्र निर्माण में सहायक होंगे। गुरूओ को भी छात्र को बल बुद्धि विद्या देने हनुमान जी के मार्ग पर चलने की शिक्षा देना चाहिए क्योंकि हनुमान जी ने समय काल परिस्थितियों के अनुसार आचार विचार और व्यवहार में बदलाव करते हुए सदैव विजय लक्ष्य को प्राप्त किया है । बच्चों को हनुमंत आराधना करने से बुध्दि के साथ बलिष्ठ शरीर भी मिलता है
उक्त उद्गार हनुमान सुर्य प्रसंग, किष्किन्धाकाण्ड सुग्रीव बालि प्रसंग, हनुमान राम मिलन की व्याख्या करते हुए श्री दिलीप महाजन ने हनुमान कथा में कहे।
संस्कारधानी जबलपुर में पितृपक्ष के अवसर पर परम पूज्य श्री गोविन्द देव गिरी जी महाराज के कृपापात्र, लेखक चिंतक विचारक श्री दिलीप महाजन ने श्री हनुमान कथा में श्री सत्संग सभा यादव कालोनी के तत्वावधान में प्रज्ञा मंडपम यादव कालोनी मेहता पेट्रोल पंप के पीछे व्यास पीठ से हनुमान जी चरित्र की विस्तृत व्याख्या की।
पुणे महाराष्ट्र से पधारे कथा व्यास श्री दिलीप महाजन श्री रघुवीर समर्थ रामदास जी के भक्त और अनेक पुस्तकों के रचयिता, प्रकाशक हैं, जबलपुर में 26 वीं मध्य प्रदेश में पहली कथा है।
श्री हनुमान पोथी, व्यासपीठ पूजन श्री सत्संग सभा के
वरिष्ठ समर्थ भक्त सुरेश तोपखाने वाले,डा स्वाति सदानंद गोडबोले, संतोष गोडबोले,विजय भावे, प्रतिभा विध्येश भापकर, शरद आठले, राकेश ताम्हणकर, रोहिणी बेहरे,
शैलेंद्र सिंह,
निलिमा सुभाष देशपांडे, प्रेरणा हेमंत पोहरकर, रंजना भास्कर वर्तक, राजेश तोपखाने वाले, सतीश चौहान,
श्रीकांत भुसारी, तरूण सोनोने, विवेक मैराल,संजय आपटे सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे।
विभाग की गलती की सजा भुगत रहे कौशल विकास संचालनालय म प्र के आशुलिपिक
अधिकारियों की मनमानी के चलते स्टेनोग्राफर समयमान वेतन से वंचित
मध्य प्रदेश जागरूक अधिकारी कर्मचारी संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि शासन के निर्देशानुसार क्रमोन्नत योजना के स्थान पर समयमान वेतनमान की व्यवस्था 2006 से लागू की गई और समस्त विभागों के कर्मचारियों को 10 , 20, 30 और 35 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण होने पर समयमान वेतनमान दिए जाने के निर्दे श दिए गए है, साथ ही भर्ती नियमों में उपलब्ध पदों को 50 प्रतिशत सीधी भर्ती तथा 50 प्रतिशत पदोन्नत से भरने का प्रावधान भी किया गया l परंतु कौशल विकास संचालनालय मध्यप्रदेश के आला आकाओं ने, यह नहीं किया जिससे कौशल विकास में स्टेनोटायपिस्ट से पदोन्नत स्टेनोग्राफर को निर्धारित समयमान मि…
तालियां बजाते रहो कृति जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज को सादर भेंट।
आज जबलपुर सिविक सेंटर स्थित बगलामुखी मंदिर शंकराचार्य मठ में पधारे पूज्य पाद अनंत श्री विभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज को आज ख्यातिलब्ध व्यंग्यकार सुरेश मिश्र विचित्र द्वारा नव प्रकाशित तालियां बजाते रहो कृति व्यंग्य संग्रह महाराज श्री को सादर भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया उक्त अवसर पर डॉ कौशल दुबे श्री बसंत उपाध्याय,डॉ अभिजात त्रिपाठी अभिमन्यु जैन, डॉ उदयभानु तिवारी,राजसागरी मनोज चौरसिया के साथ साहित्यिक संस्थाओं के लोग उपस्थित रहे।
सड़क परिवहन के ड्राईवर की बर्खास्तगी का आदेश समाप्त
याचिकाकर्ता की सेवा में बहाल माना जाए।
सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार सेवानिवृत्ति संबंधी भुगतान 90 दिन में प्रदान किए जाएं
जबलपुर, म. प्र. उच्च न्यायालय केमाननीय न्यायमूर्ति विशाल मिश्रा की पीठ ने मध्य प्रदेश सड़क परिवहन निगम में ड्राईवर के पद पर पदस्थ याचिकाकर्ता की सेवा समाप्ति के आदेश को समाप्त कर आदेशित किया है कि याचिकाकर्ता के सेवानिवृत्ति के बाद के सभी लाभ म.प्र. राज्य सड़क परिवहन निगम के कर्मचारियों के प्रकरण में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार अनुसार 90 दिन के भीतर प्रदान किये जाएं। उल्लेखनीय है कि याचिकाकर्ता रामप्रकाश सोनी ने याचिका दायर करते हुए तथ्य प्रस्तुत किए कि याचिकाकर्ता परिवहन निगम में बदलीदार ड्राईवर के पद पर पदस्थ था। याचिकाकर्ता ने ड्राईवर के पद पर स्थायी वर्ग…
संत चमनजीतसिंह लाल का हुआ पुरजोर अभिनंदन
गुरुद्वारा गोरखपुर में शामिल होंगे
जबलपुर 21 सितंबर, शनिवार/
देश विदेश में श्रीगुरुग्रंथ साहिब जी की इलाही गुरुबाणी और भारतीय अध्यात्म की अलख जगाने वाले सुविख्यात रागी जत्था भाई संत चमनजीत सिंह लाल दिल्ली का आज दोपहर डुमना हवाई अड्डे पर आगमन हुआ जहां सिख समाज ने उनका जोरदार अभिनन्दन किया। तदोपरांत उन्होंने कटनी में आयोजित कीर्तन दरबार में शिरकत करने सड़क मार्ग से प्रस्थान किया । संतजी आज 22 सितम्बर रविवार को शाम 4 से 6 बजे तक गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार गोरखपुर में पाठ श्री सुखमणि साहिब, गुरुबाणी शबद कीर्तन एवं गुरुवाणी मीमांसा करेंगे। गोरखपुर प्रधान रजिंदर सिंह छाबड़ा, पूर्व मंत्री श्री हरेंद्रजीत सिंह बब्बू , हरजीत सिंह सूदन, मनप्रीत सिंह आहूजा मिक्की एवं आयोजन समिति ने श्रृद्धालुओं से सहयोग एवं उपस्थिति की अपील की है ।
शालेय राज्य स्पर्धा में जबलपुर के खिलाड़ी छाए
जबलपुर।संयुक्त संचालक लोक शिक्षण भोपाल के निर्देशन में गुना में चल रही 68वी राज्य स्तरीय शालेय जूडो प्रतियोगिता 14 एवं 17 वर्ष बालक/बालिका के आज प्रथम दिन में जबलपुर के खिलाड़ियों ने अपने खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण, एक रजत के साथ सात कांस्य पदक प्राप्त कर जबलपुर को गौरवांतित किया। उक्त जानकारी देते हुए जबलपुर के वरिष्ठ जूडो कोच आबिद हुसैन खान ने बताया कि समस्त विजेता खिलाड़ी इस प्रकार है 17 वर्ष बालक/बालिका वर्ग में -40 किलोग्राम में हर्ष श्रीवास्तव (स्वर्ण पदक), -50 किलोग्राम में अंकुश गुप्ता (स्वर्ण पदक), -45 किलोग्राम में अर्थ विश्वकर्मा (कांस्य पदक), -52 किलोग्राम में आयशा शाह (रजत पदक) तथा -48 किलोग्राम में कुलसुम शाह ( कांस्य पदक), -63 किलोग्राम में हर्षिता मेहरा ( कांस्य पदक)। 14 वर्ष बालक/…
नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र जबलपुर
निस्वार्थ समाज सेवा जनशक्ति समिति के द्वारा एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य वक्ता अभिषेक सेठी द्वारा
श्रीमद भगवत गीता के आदेशों के माध्यम से मानसिक शांति की ओर कैसे अग्रसर हो सकते है, एवं मनोवैज्ञानिक संघर्षों और विकारों का समाधान कैसे कर सकते है, मुख्य वक्ता ने बताया की कैसे नशा की तलब पर काबू कर सकते है एवं श्रीमद भागवत गीता के उपदेशों के माध्यम से अपने नशे पर काबू पा सकते है, इस व्याख्यान में समिति के अध्यक्ष एवं संचालक मनोहर सेन, काउंसलर श्रीमती दिव्या वश्वानी, अंकुर सेन, हेमंत साहू, एवं अन्य उपस्थित थे/
मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र, जबलपुर: मानसिक शांति की ओर एक विशेष व्याख्यान
जबलपुर, [तारीख]: मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र में निस्वार्थ समाज सेवा जनशक्ति समिति द्वारा एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अभिषेक सेठी ने श्रीमद भगवत गीता के आदेशों के माध्यम से मानसिक शांति की दिशा में अग्रसर होने के तरीकों पर प्रकाश डाला।
अभिषेक सेठी ने व्याख्यान में बताया कि किस प्रकार हम मनोवैज्ञानिक संघर्षों और विकारों का समाधान कर सकते हैं। उन्होंने विशेष रूप से नशे की तलब पर काबू पाने के उपायों पर ध्यान केंद्रित किया और बताया कि भगवत गीता के उपदेशों का उपयोग करके कैसे व्यक्ति अपने नशे पर नियंत्रण पा सकता है।
इस कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष एवं संचालक मनोहर सेन, काउंसलर श्रीमती दिव्या वश्वानी, अंकुर सेन, हेमंत साहू सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थ…
38 वाँ उर्स सैय्यद अतहर अली (मास्टर साहब) कादरी, चिश्ती रह.का उर्स संपन्न हुआ
जबलपूर _ आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी का सैय्यद ताहिर अली ( पूर्व पार्षद) ने बताया कि हर साल की तरफ इस साल भी मास्टर साहब का सलाना उर्स 17 रबीउलअव्वल ब मुताबिक 21सितंबर 2024 को संपन्न हुआ जिसकी सदारत जेरे सरपरस्ती हाजी सैय्यद कायम अली साहब ने की !! बताया की चादर ,संदल जुलूस आज 17 रबीउलअव्वल बमुताबिक 21 सितंबर 2024 बरोज शनिवार दोपहर 3 बजे पचकुईया चौक टेलीफोन वाली गली “मोहम्मद सुलेमान” के घर से मजारे अकदस के लिए निकाला गया जो की पच्कुइया , हड्डी गोदाम ,कब्रिस्तान गेट न० 3 से होते हुए बाद नमाज़े के बाद असर के बाद मजारे अकदस पर पहुंचा उसके बाद वहा चादर, संदल पेस किया गया फिर गुलपोशी कि गई उसके बाद फतेहा खानी का एहतमाम किया और दुआ मांगी गई पूरे देश की तर्राकी अमन ,भाईचारा कायम रहे और फ…
38 वाँ उर्स संपन्न
जबलपूर। एक विज्ञप्ति जारी कर सैय्यद ताहिर अली ( पूर्व पार्षद) ने बताया कि हर साल की तरफ इस साल भी मास्टर साहब का सलाना उर्स 17 रबीउलअव्वल ब मुताबिक 21सितंबर 2024 को संपन्न हुआ जिसकी सदारत जेरे सरपरस्ती हाजी सैय्यद कायम अली साहब ने की !! बताया की चादर ,संदल जुलूस आज 17 रबीउलअव्वल बमुताबिक 21 सितंबर 2024 बरोज शनिवार दोपहर 3 बजे पचकुईया चौक टेलीफोन वाली गली “मोहम्मद सुलेमान” के घर से मजारे अकदस के लिए निकाला गया जो की पच्कुइया , हड्डी गोदाम ,कब्रिस्तान गेट न० 3 से होते हुए बाद नमाज़े के बाद असर के बाद मजारे अकदस पर पहुंचा उसके बाद वहा चादर, संदल पेस किया गया फिर गुलपोशी कि गई उसके बाद फतेहा खानी का एहतमाम किया और दुआ मांगी गई पूरे देश की तर्राकी अमन ,भाईचारा कायम रहे और फिर तबर्रुक बटा गया मंडी कब्रिस्तान मैं !! टेलीफोन वाली गली ” मोहम्मद …
जातिगत भेदभाव एवं ₹ 8000 की मांग पूरी न किए जाने के कारण ताइक्वांडो संघ जबलपुर सचिव नमिता अरुण यादव ने होनहार खिलाड़ी को किया 2nd खेलों इंडिया वूमन्स ताइक्वांडो लीग प्रतियोगिता से वंचित
जबलपुर : मेरी पुत्री अलिसा सोनकर वर्ष 2020 से निरन्तर अरुण यादव के मार्गदर्शन में डॉ भीमराव अम्बेडकर सामुदायिक भवन स्थित टारगेट स्पोर्ट्स क्लब में ताइक्वांडो का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी परन्तु प्रशिक्षक अरुण यादव के देहान्त के पश्चात उनकी पत्नी श्रीमती नमिता अरुण यादव मेरी पुत्री को प्रशिक्षण प्रदान कर रही जिसका प्रशिक्षण शुल्क 700/- सात सौ रुपए प्रतिमाह मेरे द्वारा ताइक्वांडो प्रशिक्षिका श्रीमती नमिता अरुण यादव को नगदी भुगतान किया जाता है। मैं सोनकर समाज अनुसूचित जाति वर्ग से आती हूं जिस कारण ताइक्वांडो संघ जबलपुर सचिव श्रीमती नमिता यादव के द्वारा लगातार मेरी पुत्री क…
भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने घर घर जाकर माताओं बहनों को भाजपा की सदस्यता दिलाई
आज दिनांक 21/09/2024 भाजपा प्रदेश संगठन एवं सांसद एवं भाजपा प्रदेश मंत्री श्री आशीष दुबे जी,भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉक्टर अखिलेश खंडेलवाल जी,भाजपा जबलपुर ग्रामीण अध्यक्ष श्री सुभाष रानू तिवारी जी,प्रदेश सह संयोजक एवं जबलपुर संभाग प्रभारी दीपक नाहर जी,के निर्देशानुसार जिला संयोजक ठाकुर बाबू सिंह के नेतृत्व में प्रकोष्ठ पदाधिकारियों के साथ मिलकर बरगी विधानसभा के अंतर्गत भेड़ाघाट मंडल वार्ड नंबर 71 में सदस्यता अभियान चलाया। इस क्रम में भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों द्वारा लगातार अनेकों परिवारों को भाजपा सदस्यता अभियान के अंतर्गत सैकड़ो नागरिकों को भाजपा सदस्य बनाया। सदस्यता अभियान कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से ठाकुर बाबू सिंह बंटा सेठ सोनू रैकवार एवं जिला प्रभारी आशीष शुक्ला श्याम सिंह आदर्श ठाकुर सभी उपस्थित रहे
विभाग की गलती की सजा भुगत रहे कौशल विकास संचालनालय म प्र के आशुलिपिक
अधिकारियों की मनमानी के चलते स्टेनोग्राफर समयमान वेतन से वंचित
मध्य प्रदेश जागरूक अधिकारी कर्मचारी संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि शासन के निर्देशानुसार क्रमोन्नत योजना के स्थान पर समयमान वेतनमान की व्यवस्था 2006 से लागू की गई और समस्त विभागों के कर्मचारियों को 10 , 20, 30 और 35 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण होने पर समयमान वेतनमान दिए जाने के निर्दे श दिए गए है, साथ ही भर्ती नियमों में उपलब्ध पदों को 50 प्रतिशत सीधी भर्ती तथा 50 प्रतिशत पदोन्नत से भरने का प्रावधान भी किया गया l परंतु कौशल विकास संचालनालय मध्यप्रदेश के आला आकाओं ने, यह नहीं किया जिससे कौशल विकास में स्टेनोटायपिस्ट से पदोन्नत स्टेनोग्राफर को निर्धारित समयमान मि…
सत्र 2024–25 हेतु प्रवेश
मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा संचालित अध्ययन केंद्र में प्रवेश सत्र 2023— 24 ओपन यूनिवर्सिटी अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा प्रोग्राम में एडमिशन उपलब्ध करवाती है, जिसमें B.A, B.B.A, B.Com, M.A, M.Com, B.Sc, M.Sc, M.B.A, M.S.W, D.C. A Computer अन्य कई डिप्लोमा सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम कोर्स शामिल हैं। जो छात्र उक्त पाठ्यक्रम से कॉलेज से पढ़ना चाहते हैं, वे MP Bhoj Open University में एडमिशन ले सकते हैं। भोज विश्विद्यालय के उक्त पाठ्यक्रम डिण्डौरी में शासकीय आदर्श महाविद्यालय डिण्डौरी, अध्ययन केंद्र कोड — 0441 रेहंगी ( रेयपुरा) डाइट संस्थान के निकट मंडला रोड, डिण्डौरी में संचालित है। पाठ्यक्रम में 30 सितंबर 2024 से प्रवेश एमपी ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से भरा जाना प्रारंभ हो चुका है अधिक जानकारी के लिए अध्ययन…
फ़िल्म समीक्षा : धाक
एक्शन, रोमांच और ट्विस्ट से भरपूर है फ़िल्म “धाक”, सलीम मुल्लानवर की गजब परफॉर्मेंस
कास्ट: सलीम मुल्लानवर, प्रदीप रावत, शीना शाहाबादी
डायरेक्टर: अनीस बारूदवाले
शैली: ऐक्शन रोमांटिक
पर्दे पर : 20 सितंबर 2024
रेटिंग : ☆☆☆
जित मुम्बई:-मोहम्मद सलीम मुल्लानवर स्टारर निर्देशक अनीस बारूदवाले की एक्शन रोमांटिक फिल्म “धाक” 20 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में “गजनी” फेम ऎक्टर प्रदीप रावत मुख्य खलनायक हैं जबकि सलीम के अपोजिट इसमें शीना शाहाबादी हीरोइन हैं। आई एम किंग्स फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले बनी इस फ़िल्म में अविनाश वाधवन और रुसलान मुमताज जैसे मंझे हुए एक्टर्स भी हैं।
अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म धाक में सलीम मुल्लानावर ने गजब का काम किया । बॉलीवुड में सलमान खान और साउथ स्टार पुनीत राजकुमार के प्रशंसक सलीम को बचपन से ही …