मुआवजा का झाँसा देकर फीनिक्स कंपनी ने रौंद दी पीड़ित किसान की तैयार फसल

जबलपुर दर्पण। ग्राम सुकरी पड़रिया, तहसील कुंडम में किसान भरत पटेल ने फिनिक्स पोल्ट्री फार्म की लगभग 35 एकड़ कृषि योग्य भूमि एक वर्ष हेतु सिकमिनामा कर कृषि कार्य करने हेतु ली थी। इस जमीन पर वह किसान अपना कृषि कार्य कर रहा था अपनी पूरी जमा पूंजी लगाकर एवं पैसा ब्याज से लेकर किसान ने भूमि तैयार कर अपना गेहूं, मटर, सरसों की फसल की बोनी की थी। किसान के अनुसार इसी समय नवंबर एवं दिसंबर माह में फिनिक्स कंपनी ने 12 से 13 एकड़ की मटर की खड़ी फसल पर ट्रैक्टर एवं जेसीबी चलाकर फसल को नष्ट कर दिया। किसान ने जब इस विषय पर फिनिक्स के मैनेजर भरत कुमार पटेल से बात की तो उन्होंने किसान से कहा कि इस जमीन पर कंपनी अंगूर की खेती करेगी एवं रिसोर्ट बनाएगी इसलिए हमें जमीन की जरूरत थी हम आपको इस फसल और आप जो भी अगली फसल लगाएंगे उसकी संपूर्ण लागत एवं फसल की कीमत का मुआवजा आपको कंपनी देगी और यह मुआवजा हम एक हफ्ते में दे देंगे। इसके बाद जब किसान ने एक सप्ताह बाद कंपनी से संपर्क किया तो मैनेजर ने किसान की एक ना सुनी और उसकी बात टालते रहे। समय निकलता जा रहा था और पीड़ित किसान पर कर्ज का बोझ भी था इसलिए किसान के द्वारा बार बार पूछने पर मैनेजर ने कुछ दिन पश्चात पैसे देने से इंकार कर दिया और कहा कि आपको हम पैसा नहीं देंगे। इसके बाद पीड़ित किसान ने तहसील न्यायालय में फरियाद की, जैसे ही मैनेजर को पता चला कि किसान न्यायालय की शरण में जा रहा है तो उसने किसान को धमकाना शुरू कर दिया ।



