लायंस क्लब द्वारा निशुल्क दंत परीक्षण शिविर का आयोजन, 400 छात्र-छात्राओं का हुआ दंत परीक्षण

जबलपुर दर्पण । लायंस क्लब जबलपुर द्वारा गोद लिए गए आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मदन महल में इंडियन डेंटल एसोसिएशन के सहयोग से निशुल्क दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 400 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों का दंत परीक्षण किया गया। क्लब की अध्यक्ष अंकिता जैन ने दांतों की देखभाल के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि दांत मुख का एक अहम हिस्सा होते हैं, जिनकी सही देखभाल न होने पर पाचन तंत्र और स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। उन्होंने दांतों की सफाई और नियमित जांच की आवश्यकता पर बल दिया। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती ज्योति मेहंदीदत्ता ने डॉक्टरों का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह के शिविरों से समाज में जागरूकता फैलती है और निस्वार्थ सेवा भावना को बढ़ावा मिलता है। शिविर में डॉ. अंशुल गुलाटी (सचिव, इंडियन डेंटल एसोसिएशन), डॉ. साकेत तिवारी, डॉ. निहारिका बैंजामिन, डॉ. दिव्या दुबे, डॉ. इंद्रपाल सिंह कंवर और डॉ. अविनाश बोस ने परीक्षण किया। इस अवसर पर लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष लायन उमेश जैन और लायन हरी लाल पटेल ने डॉक्टरों का सम्मान किया। शिविर का सफल संचालन और आभार व्यक्त करने का कार्य लायन भूमिका पटेल द्वारा किया गया।



